जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में बेवजह शहर में घूमते वाहन चालक पुलिस की परेशानी बढ़ा रहे हैं. इनको रोकने के लिए जयपुर पुलिस ने एक अनूठा कदम उठाया है. कागज का बैनर ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को थमाया जा रहा है और बाइक सवार के मोबाइल से फोटो खींचकर दोबारा नहीं दिखने की सलाह दी जा रही है.
ऐसे में वाहन चालकों की मनमानी से परेशान जयपुर पुलिस ने एक अनूठा कदम उठाते हुए धारा 144 लागू होने के बाद भी सड़कों पर घूमते लोगों को समझाने के बाद भी नहीं मानने वालों को हाथ में पोस्टर थमाकर उनकी फोटो लेना शुरू कर दिया है. पुलिस की ओर से थमाए जाने वाले पोस्टर में "मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं बिना काम बाहर घूमूंगा" लिखा है. जिसकी फोटो खींच दोबारा ऐसा नहीं देखने की सलाह दी जा रही है.
दरअसल जयपुर शहर में लॉकडाउन के समय भी कुछ बेपरवाह इंसान सड़कों पर बिना मतलब बाइकों पर बेवजह घूमते नजर आए. इनको लेकर जयपुर पुलिस सख्त कदम उठा रही है. खुली दुकानों को बंद करने के साथ साथ बाइक पर बिना काम लोगों को रोका और उनके हाथों में बैनर थमा कर उनकी फोटो लेकर ग्रुप में डाल दी.
जिससे लोग इसे देखकर सबक ले, लॉकडाउन की पालना करें. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नियमों को तोड़कर सड़कों पर टहलने निकल रहे हैं.