जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से दिशा संस्था के विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की. पुलिस कमिश्नर ने सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ स्नेहपूर्वक वार्ता करते हुए सभी का परिचय लिया.
पुलिस कमिश्नर ने छात्र-छात्राओं के अध्ययन और उनकी रूचि के बारे में जानकारी ली. सभी छात्र पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर काफी उत्साहित नजर आए. इन बच्चों के बीच में पुलिस कमिश्नर भी काफी प्रफुल्लित हुए. पुलिस कमिश्नर ने दिशा संस्था के हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने भी अभियान से जुड़कर हस्ताक्षर किए.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शारीरिक रूप से दिव्यांगों के प्रति आमजन भी संवेदनशील होकर पूर्ण स्नेह के साथ व्यवहार करें. दिव्यांग भी आज किसी से कम नहीं है, दिव्यांगों ने भी इस देश का नाम रौशन किया है. दिव्यांगों को कभी भी अलग नहीं समझे बल्कि उनका उत्साहवर्धन करें. सभी दिव्यांगों की सहायता के लिए हमेशा आगे आए और उनकी हौसला अफजाई करें. सरकार की ओर से भी दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है इसके साथ ही सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम भी दिव्यांगों के हित के लिए हमेशा आगे रहे. इस अवसर पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता, डीसीपी साउथ योगेश दाधीच, एडीसीपी श्याम सिंह, अवनीश कुमार, सुमित कुमार सहित पुलिस के कई आला अधिकारी और दिशा संस्थान के सदस्य मौजूद रहे.