जयपुर. पानीपत मूवी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जयपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. जिस तरह से सोमवार को राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में 1 सिनेमा हॉल में कुछ लोगों की ओर से तोड़फोड़ की गई थी. उसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.
इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी.
वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि पानीपत मूवी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी जयपुर के तमाम सिनेमाघरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है. जिन भी सिनेमा हॉल में पानीपत मूवी लगी है. उन तमाम सिनेमा हॉल में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में निकला जुलूस-ए-गोसिया, बड़ी संख्या में लोगों ने की शिरकत
उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना अधिकारी को कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी.