जयपुर.राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में डॉक्टर का एप्रेन पहन कर घूम रही फर्जी महिला डॉक्टर को पुलिस ने पकड़ कर उसकी कार को जब्त किया है. हालांकि पुलिस ने मानवता दिखाते हुए कार को जब्त करने के बाद महिला को हिदायत देकर पैदल ही रवाना कर दिया. महिला का मेडिकल फील्ड से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है.
माणक चौक थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लोक डाउन किया गया है,तो वहीं जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन कुछ अनावश्यक लोग फर्जी कार्ड और फर्जी पहचान के माध्यम से बाहर घूमना चाह रहे हैं. बार-बार अपील करने के बावजूद भी कुछ लोग अनावश्यक रूप से इधर से उधर घूम रहे हैं. एक महिला डॉक्टर का एप्रेन पहनकर गाड़ी से शहर में घूम रही थी. पूछताछ करने पर महिला फर्जी डॉक्टर पाई गई जिसके बाद पुलिस ने महिला की गाड़ी को जब्त कर लिया.
ये पढ़ेंः लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
उन्होंने बताया कि पुलिस का उद्देश्य है कि, अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों को रोका जाए. अगर अनावश्यक लोग इस तरह से सड़कों पर घूमेंगे तो इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए भी परेशानी होगी. इस तरह फर्जीवाड़े से घूमने वालों की वजह से एक गलत संदेश भी जाता है. उन्होंने सरकार और प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में ही रहे.
थानाधिकारी ने बताया कि महिला किसी शादी समारोह में आई हुई थी.इस दौरान कुछ लोगों को इधर से उधर पहुंचाने के लिए डॉक्टर का एप्रेन पहनकर कार से घूम रही थी. हालांकि पुलिस ने सख्ती के साथ मानवता का भी पक्ष रखा और महिला की केवल कार को जब्त किया और महिला को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. महिला का एप्रेन उतरवाकर पैदल ही रवाना कर दिया गया.