ETV Bharat / city

Jaipur Crime News : चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार - दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 5 जून को बुजुर्ग दंपति को चेन स्नैचिंग का शिकार बनाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है (Police arrested two vicious miscreants). पुलिस ने आरोपियों को पास से वारदात में उपयोग की गई पावर बाइक और चोरी किया गया सोना का टुकड़ा बरामद किया है.

Police arrested two vicious miscreants
पुलिस की गिरफ्त में शातिर बदमाश
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 9:07 PM IST

जयपुर. राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस और डीएसटी ईस्ट की संयुक्त टीम ने 5 जून को बुजुर्ग दंपति को चेन स्नैचिंग का शिकार बनाने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार किया है (Police arrested two vicious miscreants). पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई पावर बाइक बरामद की है, इसके साथ ही लूटी गई चेन का गलाया हुआ टुकड़ा भी बरामद किया है. वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश फिलहाल फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाश नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि 5 जून को पावर बाइक सवार बदमाशों ने दयानंद मार्ग पर झपट्टा मारकर स्कूटर सवार बुजुर्ग दंपति को नीचे गिराया था. वारदात में बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं बदमाश बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर मौके से फरार हो गए थे.

डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह का बयान

पढ़ें:Chain Snatching: पैसे की तंगी से परेशान युवक ने जेल से छूटते ही की लूट की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज और हुलिए के आधार पर पकड़े बदमाश: डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि तमाम स्पेशल टीमों को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगा दिया गया. पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और बदमाशों के हुलिए के आधार पर उन्हें आईडेंटिफाई किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए शातिर स्नैचर मोहम्मद साजिद उर्फ मोटा और उसके साथी हारून को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त पावर बाइक अपाचे और लूटी गई सोने की चेन का गलाया हुआ टुकड़ा बरामद किया है.

बदमाश ने लूटी हुई चेन बेच दी: उन्होंने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मोहम्मद साजिद उर्फ मोटा ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लूटी गई चेन हारून को बेच दी गई. मोहम्मद साजिद पूर्व में भी मोबाइल, पर्स और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों से लगातार पूछताछ में जुटी हैं. जिसमें कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

जयपुर. राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस और डीएसटी ईस्ट की संयुक्त टीम ने 5 जून को बुजुर्ग दंपति को चेन स्नैचिंग का शिकार बनाने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार किया है (Police arrested two vicious miscreants). पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई पावर बाइक बरामद की है, इसके साथ ही लूटी गई चेन का गलाया हुआ टुकड़ा भी बरामद किया है. वारदात में शामिल एक अन्य बदमाश फिलहाल फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाश नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि 5 जून को पावर बाइक सवार बदमाशों ने दयानंद मार्ग पर झपट्टा मारकर स्कूटर सवार बुजुर्ग दंपति को नीचे गिराया था. वारदात में बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं बदमाश बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर मौके से फरार हो गए थे.

डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह का बयान

पढ़ें:Chain Snatching: पैसे की तंगी से परेशान युवक ने जेल से छूटते ही की लूट की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज और हुलिए के आधार पर पकड़े बदमाश: डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि तमाम स्पेशल टीमों को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगा दिया गया. पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और बदमाशों के हुलिए के आधार पर उन्हें आईडेंटिफाई किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए शातिर स्नैचर मोहम्मद साजिद उर्फ मोटा और उसके साथी हारून को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त पावर बाइक अपाचे और लूटी गई सोने की चेन का गलाया हुआ टुकड़ा बरामद किया है.

बदमाश ने लूटी हुई चेन बेच दी: उन्होंने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मोहम्मद साजिद उर्फ मोटा ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद लूटी गई चेन हारून को बेच दी गई. मोहम्मद साजिद पूर्व में भी मोबाइल, पर्स और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों से लगातार पूछताछ में जुटी हैं. जिसमें कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.