ETV Bharat / city

चोरी की कार से सूअर चुराकर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सूअर चुराने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज है.

accused arrested for stealing pig in jaipur, सूअर चुराकर भाग रहे बदमाश गिरफ्तार
सूअर चुराकर भाग रहे बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 22, 2021, 8:01 AM IST

जयपुर. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. अब जयपुर में सूअर चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है. शहर में कार सवार तीन शातिर बदमाशों ने दहशत मचा दी है. जहां तीनों बदमाश शास्त्री नगर भट्टा बस्ती थाना इलाके से सूअर चुराने के लिए आए थे. पुलिस ने चोरी के मामले में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नितेश, संदीप और चिंटू है.

सूअर चुराकर भाग रहे बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों ने सुअर चुराने के लिए कानोता थाना इलाके से एक कार चोरी की और इस कार से सूअर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. जैसे ही बदमाश सुअर चुराने के लिए एक मकान में घुसे, तो वहां पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भट्टा बस्ती थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने कार रोकने की बजाय पुलिस की गाड़ी को ही टक्कर मार दी.

मामला बढ़ता हुआ देखकर दो थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई, लेकिन बदमाशों ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और थाने की पीसीआर वेन को भी टक्कर मार दी. आगे जाकर शास्त्री नगर थाने की गाड़ी को भी बदमाशों ने टक्कर मार दी. करीब 2 किलोमीटर दूर तक पीछा कर तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीणो शातिर बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी कार को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराए गए सूअर भी बरामद किए है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी चिंटू, संदीप और नीतीश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. चोरी, नकबजनी, लूट समेत करीब एक दर्जन मामले दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल भट्टा बस्ती थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई.

पढ़ें- राजस्थान बीजेपी OBC मोर्चा ने की 40 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा

भट्टा बस्ती थाना अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ पुलिस की ओर से राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. न्यायालय से रिमांड मिलने पर आगे पूछताछ की जाएगी. आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. अब जयपुर में सूअर चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है. शहर में कार सवार तीन शातिर बदमाशों ने दहशत मचा दी है. जहां तीनों बदमाश शास्त्री नगर भट्टा बस्ती थाना इलाके से सूअर चुराने के लिए आए थे. पुलिस ने चोरी के मामले में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नितेश, संदीप और चिंटू है.

सूअर चुराकर भाग रहे बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों ने सुअर चुराने के लिए कानोता थाना इलाके से एक कार चोरी की और इस कार से सूअर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. जैसे ही बदमाश सुअर चुराने के लिए एक मकान में घुसे, तो वहां पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भट्टा बस्ती थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाशों ने कार रोकने की बजाय पुलिस की गाड़ी को ही टक्कर मार दी.

मामला बढ़ता हुआ देखकर दो थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई, लेकिन बदमाशों ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और थाने की पीसीआर वेन को भी टक्कर मार दी. आगे जाकर शास्त्री नगर थाने की गाड़ी को भी बदमाशों ने टक्कर मार दी. करीब 2 किलोमीटर दूर तक पीछा कर तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीणो शातिर बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी कार को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराए गए सूअर भी बरामद किए है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी चिंटू, संदीप और नीतीश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. चोरी, नकबजनी, लूट समेत करीब एक दर्जन मामले दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल भट्टा बस्ती थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई.

पढ़ें- राजस्थान बीजेपी OBC मोर्चा ने की 40 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा

भट्टा बस्ती थाना अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ पुलिस की ओर से राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच पड़ताल कर रही है. आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. न्यायालय से रिमांड मिलने पर आगे पूछताछ की जाएगी. आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.