ETV Bharat / city

जयपुरः लंबे समय से फरार कुख्यात भूमाफिया राजू जाट गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 16, 2020, 4:40 AM IST

जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने भूमाफिया राजू जाट उर्फ दांतला को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज था और वह कई मामलों में वांछित चल रहा था. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

jaipur news, rajasthan news , जयपुर में धोखाधड़ी मामला, भूमाफिया राजू जाट गिरफ्तार
भूमाफिया राजू जाट गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी के आमेर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात भूमाफिया राजू जाट उर्फ दांतला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गौरतलब है कि आरोपी कई मामलों में वांछित चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

भूमाफिया राजू जाट गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि जुलाई 2019 को पीड़ित नूर अहमद ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. साथ ही आमेर थानाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर बृजेन्द्र सिंह भाटी और एसएचओ राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. वहीं पुलिस टीम ने लगातार आरोपी का पीछा किया.

आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमों ने कई जगह पर दबिश दी, लेकिन आरोपी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण राजस्थान और राजस्थान से बाहर विभिन्न जगह पर घूमता रहा. आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजू जाट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है.

पढ़ेंः कांग्रेस विधायकों की शरणस्थली बना जयपुर, हॉर्स ट्रेडिंग के डर से 37 गुजराती कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी

पुलिस के मुताबिक आरोपी लोगों को सरकारी जमीन और मंदिर माफी जमीन दिखाकर सोसाइटी के पट्टे देकर ठगी करता था और उसी जगह के अलग-अलग लोगों को कई पट्टे भी देने का काम करता था. फर्जी पट्टो का विरोध करने पर लोगों को धमका कर मारपीट भी करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार-

जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने जुआ खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 7500 रुपये जुआ राशि भी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक जयपुर के ब्यूनाविस्ता रिसोर्ट के पीछे नदी में और नारदपुरा तेजाजी मंदिर के पास चार व्यक्ति जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ की राशि बरामद की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अशोक, अशोक कुमार, नारायण लाल और महेंद्र सैनी है. वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के आमेर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात भूमाफिया राजू जाट उर्फ दांतला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गौरतलब है कि आरोपी कई मामलों में वांछित चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

भूमाफिया राजू जाट गिरफ्तार

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि जुलाई 2019 को पीड़ित नूर अहमद ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. साथ ही आमेर थानाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर बृजेन्द्र सिंह भाटी और एसएचओ राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. वहीं पुलिस टीम ने लगातार आरोपी का पीछा किया.

आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमों ने कई जगह पर दबिश दी, लेकिन आरोपी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण राजस्थान और राजस्थान से बाहर विभिन्न जगह पर घूमता रहा. आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजू जाट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है.

पढ़ेंः कांग्रेस विधायकों की शरणस्थली बना जयपुर, हॉर्स ट्रेडिंग के डर से 37 गुजराती कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी

पुलिस के मुताबिक आरोपी लोगों को सरकारी जमीन और मंदिर माफी जमीन दिखाकर सोसाइटी के पट्टे देकर ठगी करता था और उसी जगह के अलग-अलग लोगों को कई पट्टे भी देने का काम करता था. फर्जी पट्टो का विरोध करने पर लोगों को धमका कर मारपीट भी करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार-

जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने जुआ खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 7500 रुपये जुआ राशि भी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक जयपुर के ब्यूनाविस्ता रिसोर्ट के पीछे नदी में और नारदपुरा तेजाजी मंदिर के पास चार व्यक्ति जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ की राशि बरामद की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अशोक, अशोक कुमार, नारायण लाल और महेंद्र सैनी है. वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.