जयपुर. राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकालने वाली गैंग के मास्टरमाइं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही मौके से पुलिस ने दो अन्य संदिग्ध युवकों को भी दबोचा है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें. जयपुर रेलवे स्टेशन पर RPF ने बचाई यात्री की जान
जवाहर सर्किल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ युवक रह रहे हैं. जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं और जो एटीएम फ्रॉड की वारदातों में लिप्त हो सकते हैं. सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई. जिसके बाद पुलिस ने वहां से दौसा निवासी कैलाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कैलाश के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. वहीं, कैलाश के साथ रह रहे दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
ऐसे करते थे एटीएम एक्सचेंज
आरोपी कैलाश ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि वह एटीएम में कम जानकार लोग जैसै महिलाओं और बच्चों को अपनी बातों में फंसाकर उनके एटीएम का पिन देख लेते थे. जिसके बाद बदमाश धीरे से एटीएम को एक्सचेंज कर लेते थे. उसके बाद एटीएम अकाउंट से पूरे पैसे निकाल लेते थे.आरोपी कैलाश के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में 8, दौसा और लालसोट थाने में 30 ठगी के प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.