चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई कर रींगस रोड़ पर दुकान का ताला तोड़कर दुकान पर कब्जा करने और चोरी के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक 17 दिसंबर को कुछ लोगों ने रींगस रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर कब्जा करने की नियत से दुकान का ताला तोड़ सामान चोरी कर लिया और दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया. इस पर परिवादी शैतान सैनी ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को कब्जा करने वाले दो भाइयों सहित सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सामान चोरी करने के काम मे ली गई पिकअप और समान भी बरामद कर लिया है. आरोपी जितेंद्र सैनी, रामलाल सैनी, सूरज सैनी, शिम्बू दयाल को गिरफ्तार किया गया है.
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी जितेन्द्र सैनी एक धोखाधड़ी के मामले में भैगोड़ा भी चल रहा था. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- राहुल गांधी का पीलीबंगा और पदमपुर दौरा...PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- हिंदुस्तान के किसानों के सामने अंग्रेज नहीं टिक पाए, मोदी कौन हैं
बंदरों के आंतक छत से गिरी महिला, दोनों पैर टूटे
जिले के नीमकाथाना इलाके के सिरोही गांव में इन दिनों बंदरों का आतंक जबरदस्त देखने को मिल रहा है. बंदर आए दिन लोगों को परेशान करते हैं. इसके साथ ही बंदर घरों की छतों पर आकर सामान और कपड़ों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. सिरोही के वार्ड नं 15 में बंदरों के आतंक से एक महिला छत से गिर गई जिसके दोनों पाव टूट गए. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमकाथाना रेफर कर दिया गया.