ETV Bharat / city

नवलगढ़ विधायक के सरकारी आवास में घुसी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार...जानिए क्या है पूरा माजरा - सरकारी आवास में चोरी की नीयत से घुसी महिला

नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा (Nawalgarh MLA Rajkumar Sharma) के सरकारी आवास में गुरुवार को एक महिला अचानक अंदर घुस गई. इसी बीच महिला को केयरटेकर ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जानिए क्या है पूरा मामला...

JAIPUR POLICE
JAIPUR POLICE
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 1:20 PM IST

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के सरकारी आवास में बुधवार दोपहर चोरी करने की नीयत से घुसी महिला (Woman entered Nawalgarh MLA official residence) को केयरटेकर ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में केयरटेकर सुमित की ओर से बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि बुधवार दोपहर नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा (Nawalgarh MLA Rajkumar Sharma) के सरकारी आवास का गेट खुला देख एक महिला अचानक अंदर घुस आई. आवास के अंदर केयरटेकर को देख महिला डर गई. जब केयरटेकर ने महिला से उसका नाम पता पूछा तो महिला ने उसे गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने केयरटेकर को कहा कि वह विधायक राजकुमार शर्मा से मिलने आई है और उसे विधायक शर्मा ने बुलाया है.

पढ़ें- Theft in Alwar: सर्दी और कोहरे के कारण बढ़ रही चोरी की वारदात, खेतों से ट्यूबवेल केबल चुरा रहे चोर

दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी: शक होने पर केयरटेकर ने महिला को बैठने के लिए कहा और चाय लेकर आने का बहाना कर दूसरे कमरे में जाकर एमएलए राजकुमार शर्मा को फोन कर महिला के बारे में जानकारी दी. फोन पर राजकुमार शर्मा ने उक्त महिला के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया. जिसके बाद केयर टेकर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर एक महिला के एमएलए क्वार्टर में घुसने की शिकायत दी. इसके बाद जब केयरटेकर ने महिला के पास जाकर उससे उसका नाम बताने के लिए कहा तो महिला ने अपना नाम निशा बताया.

जब केयर टेकर ने सख्ती से पूछा तो महिला घबरा गई और चोरी की नियत से क्वार्टर के अंदर घुसने की गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगी. जब केयरटेकर ने महिला को पुलिस के आने की बात कही तो महिला केयर टेकर को ही धमकाते हुए दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देने लगी. इसके बाद महिला ने सरकारी आवास से भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी है.

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के सरकारी आवास में बुधवार दोपहर चोरी करने की नीयत से घुसी महिला (Woman entered Nawalgarh MLA official residence) को केयरटेकर ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में केयरटेकर सुमित की ओर से बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि बुधवार दोपहर नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा (Nawalgarh MLA Rajkumar Sharma) के सरकारी आवास का गेट खुला देख एक महिला अचानक अंदर घुस आई. आवास के अंदर केयरटेकर को देख महिला डर गई. जब केयरटेकर ने महिला से उसका नाम पता पूछा तो महिला ने उसे गुमराह करने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने केयरटेकर को कहा कि वह विधायक राजकुमार शर्मा से मिलने आई है और उसे विधायक शर्मा ने बुलाया है.

पढ़ें- Theft in Alwar: सर्दी और कोहरे के कारण बढ़ रही चोरी की वारदात, खेतों से ट्यूबवेल केबल चुरा रहे चोर

दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी: शक होने पर केयरटेकर ने महिला को बैठने के लिए कहा और चाय लेकर आने का बहाना कर दूसरे कमरे में जाकर एमएलए राजकुमार शर्मा को फोन कर महिला के बारे में जानकारी दी. फोन पर राजकुमार शर्मा ने उक्त महिला के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर दिया. जिसके बाद केयर टेकर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर एक महिला के एमएलए क्वार्टर में घुसने की शिकायत दी. इसके बाद जब केयरटेकर ने महिला के पास जाकर उससे उसका नाम बताने के लिए कहा तो महिला ने अपना नाम निशा बताया.

जब केयर टेकर ने सख्ती से पूछा तो महिला घबरा गई और चोरी की नियत से क्वार्टर के अंदर घुसने की गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगी. जब केयरटेकर ने महिला को पुलिस के आने की बात कही तो महिला केयर टेकर को ही धमकाते हुए दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देने लगी. इसके बाद महिला ने सरकारी आवास से भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची बजाज नगर थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.