जयपुर. राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने युवक के अपरहण की वारदात का पर्दाफाश किया (Youth Kidnapping in Jaipur). पुलिस ने शनिवार को अपहरण करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी देशराज, रवि गुर्जर, अमर राज, दिलखुश गुर्जर और तुलसीराम को गिरफ्तार किया. बदमाशों ने पीड़ित युवक का अपहरण करके उसके दोस्तों से 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और युवक को टोंक ले जाकर मारपीट लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
23 सितंबर को हुआ था अपहरण: डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि 23 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि गुरु कृपा अपार्टमेंट जगतपुरा से बदमाश एक विनोद नाम के युवक का अपहरण करके ले गए हैं. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. फिर आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. परिवादी पवन ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पढ़ें: छात्र का अपहरण कर मारपीट का मामला, आरोपी बदमाश गिरफ्तार
बदमाशों ने युवक से लूट की: डीसीपी ने बताया कि चाकू की नोंक पर बदमाशों ने विनोद का अपहरण करने से पहले हरे कृष्णा नाम के युवक को बालकनी से नीचे फेंक दिया था. जिसके बाद बदमाश विनोद का अपहरण कर टोंक ले गए और जहां पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया. बदमाशों ने विनोद के साथ मारपीट कर वीडियो बनाया और उसके दोस्तों को भेज दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए 3 लाख रुपए मांग की. रुपयों की मांग करने के परिवादी पवन ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद रामनगरिया पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और अपहरण करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर युवक को मुक्त कराया. पुलिस ने बदमाशों के पास से अपहरण में उपयोग की गई कार भी बरामद की.
डीसीपी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि किडनैपिंग की योजना तुलसीराम टैक्सी ड्राइवर के इशारे पर मास्टरमाइंड रवि गुर्जर ने रची थी. रवि गुर्जर कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद लूट के इरादे से अपहरण की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.