ETV Bharat / city

Loot in Jaipur: पुलिस ने लाखों रुपए लूट की वारदात का किया पर्दाफाश, हरियाणा से 3 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Today News

राजधानी जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने सिरसी रोड के बिंदायका इलाके में हुई लाखों रुपए की लूट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested three accused in robbery case) किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

Police arrested three accused in robbery case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 8:53 AM IST

Updated : Sep 4, 2022, 10:03 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने सिरसी रोड के बिंदायका इलाके में हुई लाखों रुपए की लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को भिवानी हरियाणा से गिरफ्तार किया (Police arrested three accused in robbery case) है. पुलिस ने हरियाणा निवासी राज भोपा, राजू भोपा और झुंझुनूं निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि 6 लाख रुपए बरामद की गई है. लूट के की वारदात के उपयोग में ली गई पावर बाइक को भी बरामद किया गया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 29 अगस्त 2022 को बाग रोटा थाना इलाके के बिंदायका सिरसी रोड पर 6 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि भवानी उर्फ रमेश और राज भोपा ज्वेलर्स के पास सोना रखकर 6 लाख रुपये लेकर जयपुर की तरफ सिरसी रोड पर टेंपो में बैठकर जा रहे थे. रास्ते में एक पावर बाइक पर दो युवक आए और टेंपो को रुकवा कर टेंपो में बैठे भवानी उर्फ रमेश और राज भोपा को वापस ज्वेलर्स की दुकान पर बुलाने का बहाना बनाकर टेंपो से उतार लिया और दोनों के साथ मारपीट करके 6 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे.

पढ़ें: उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 10 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से मामले की जांच की: पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर पड़ताल की गई. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि राज भोपा ने वारदात की साजिश रची थी. राज भोपा ने अपने मामा की लड़की के पति मनोहर को कहा था कि भैंसों का व्यापार करेंगे. इसके बाद भवानी उर्फ रमेश, राज भोपा और मनोहर एक साथ व्यापार करने के लिए तैयार हुए. लेकिन राज भोपा ने साजिश के तहत कहा कि मेरे पास रुपए नहीं है. सभी लोग अपना सोना गिरवी रखकर उधार रुपए ले लेंगे. इसके लिए मनोहर और भवानी को राजी कर लिया. भवानी के जानकार सुनार शिव ज्वेलर्स शिवार मोड बिंदायका से सोना गिरवी रखकर उधार रुपए लेना तय किया. साजिश के मुताबिक राज भोपा अपने साथी राजू भोपा और विजय कुमार से योजना बनाकर बिंदायका इलाके में आए.

29 अगस्त को दोपहर के समय शिव ज्वेलर्स के पास राज भोपा और परिवादी भवानी पहुंचे. राज भोपा ने अपने साथी राजू भोपा और विजय कुमार को मोटरसाइकिल पर बुला लिया था. राज भोपा पीड़ित भवानी उर्फ रमेश के साथ 6 लाख रुपये ज्वेलर्स से लेकर शाम 5:00 बजे टेंपो में बैठकर शिवार मोड़ जा रहे थे. आरोपी राज भोपा की बनाई गई योजना के मुताबिक राजू भोपा और विजय कुमार बाइक पर हेलमेट लगाकर टेंपो के आगे रुक गए. टेंपो को रुकवाकर राज भोपा और पीड़ित भवानी उर्फ रमेश को सुनार के वापस बुलाए जाने का बहाना बनाकर टेंपो से उतार लिया. जिसके बाद राज भोपा और भवानी के साथ मारपीट करके रुपयों का बैग राजू भोपा और विजय कुमार छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए. राजू भोपा और विजय कुमार ने राज भोपा और पीड़ित भवानी उर्फ रमेश के साथ मारपीट की, ताकि भवानी को शक नहीं हो सके.

पढ़ें: भांजे ने रची थी मामा को लूटने की साजिश, 7 आरोपी गिरफ्तार, लूट की राशि बरामद

रिंग रोड पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: वहीं भांकरोटा थाना पुलिस ने रिंग रोड पर लूट करने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया है. लूट के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी विवेक उर्फ भूरिया, पोलू उर्फ गोलू, सूरज और बल्लू उर्फ कीड़ा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 29 अगस्त को महापुरा गांव के नजदीक एक ट्रक को लूटने की वारदात की थी. ट्रक स्टार्ट नहीं होने की वजह से ट्रक को ले जा नहीं पाए थे. ट्रक स्टार्ट नहीं होने के कारण ट्रक चालक के पर्स से रुपए लेकर फरार हो गए थे.

जयपुर. राजधानी जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने सिरसी रोड के बिंदायका इलाके में हुई लाखों रुपए की लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को भिवानी हरियाणा से गिरफ्तार किया (Police arrested three accused in robbery case) है. पुलिस ने हरियाणा निवासी राज भोपा, राजू भोपा और झुंझुनूं निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि 6 लाख रुपए बरामद की गई है. लूट के की वारदात के उपयोग में ली गई पावर बाइक को भी बरामद किया गया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 29 अगस्त 2022 को बाग रोटा थाना इलाके के बिंदायका सिरसी रोड पर 6 लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि भवानी उर्फ रमेश और राज भोपा ज्वेलर्स के पास सोना रखकर 6 लाख रुपये लेकर जयपुर की तरफ सिरसी रोड पर टेंपो में बैठकर जा रहे थे. रास्ते में एक पावर बाइक पर दो युवक आए और टेंपो को रुकवा कर टेंपो में बैठे भवानी उर्फ रमेश और राज भोपा को वापस ज्वेलर्स की दुकान पर बुलाने का बहाना बनाकर टेंपो से उतार लिया और दोनों के साथ मारपीट करके 6 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे.

पढ़ें: उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड में लूट, 24 किलो सोना और 10 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से मामले की जांच की: पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर पड़ताल की गई. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि राज भोपा ने वारदात की साजिश रची थी. राज भोपा ने अपने मामा की लड़की के पति मनोहर को कहा था कि भैंसों का व्यापार करेंगे. इसके बाद भवानी उर्फ रमेश, राज भोपा और मनोहर एक साथ व्यापार करने के लिए तैयार हुए. लेकिन राज भोपा ने साजिश के तहत कहा कि मेरे पास रुपए नहीं है. सभी लोग अपना सोना गिरवी रखकर उधार रुपए ले लेंगे. इसके लिए मनोहर और भवानी को राजी कर लिया. भवानी के जानकार सुनार शिव ज्वेलर्स शिवार मोड बिंदायका से सोना गिरवी रखकर उधार रुपए लेना तय किया. साजिश के मुताबिक राज भोपा अपने साथी राजू भोपा और विजय कुमार से योजना बनाकर बिंदायका इलाके में आए.

29 अगस्त को दोपहर के समय शिव ज्वेलर्स के पास राज भोपा और परिवादी भवानी पहुंचे. राज भोपा ने अपने साथी राजू भोपा और विजय कुमार को मोटरसाइकिल पर बुला लिया था. राज भोपा पीड़ित भवानी उर्फ रमेश के साथ 6 लाख रुपये ज्वेलर्स से लेकर शाम 5:00 बजे टेंपो में बैठकर शिवार मोड़ जा रहे थे. आरोपी राज भोपा की बनाई गई योजना के मुताबिक राजू भोपा और विजय कुमार बाइक पर हेलमेट लगाकर टेंपो के आगे रुक गए. टेंपो को रुकवाकर राज भोपा और पीड़ित भवानी उर्फ रमेश को सुनार के वापस बुलाए जाने का बहाना बनाकर टेंपो से उतार लिया. जिसके बाद राज भोपा और भवानी के साथ मारपीट करके रुपयों का बैग राजू भोपा और विजय कुमार छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए. राजू भोपा और विजय कुमार ने राज भोपा और पीड़ित भवानी उर्फ रमेश के साथ मारपीट की, ताकि भवानी को शक नहीं हो सके.

पढ़ें: भांजे ने रची थी मामा को लूटने की साजिश, 7 आरोपी गिरफ्तार, लूट की राशि बरामद

रिंग रोड पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: वहीं भांकरोटा थाना पुलिस ने रिंग रोड पर लूट करने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया है. लूट के मामले में पुलिस ने शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी विवेक उर्फ भूरिया, पोलू उर्फ गोलू, सूरज और बल्लू उर्फ कीड़ा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 29 अगस्त को महापुरा गांव के नजदीक एक ट्रक को लूटने की वारदात की थी. ट्रक स्टार्ट नहीं होने की वजह से ट्रक को ले जा नहीं पाए थे. ट्रक स्टार्ट नहीं होने के कारण ट्रक चालक के पर्स से रुपए लेकर फरार हो गए थे.

Last Updated : Sep 4, 2022, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.