ETV Bharat / city

जयपुर: बैंक के सामने से 31.55 लाख लूट का खुलासा, हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार - Rajasthan News

जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में बैंक की कैश वैन के गार्ड को गोली मार कर 31 लाख 55 हजार रुपए की लूट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की राशि और हथियार बरामद किया है. वहीं पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

जयपुर बैंक लूट, लूट के आरोपी गिरफ्तार, Robbery accused arrested
बैंक के सामने कैश वैन लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 12:48 AM IST

जयपुर. राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में आईसीआईसीआई बैंक की कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 31 लाख 55 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की मदद करने वाले एक अन्य व्यक्ति सौगंध सिंह को भी गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में शामिल एक अन्य शातिर बदमाश अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई पूरी राशि बरामद की है. इसके साथ ही दो हथियार भी बदमाशों से बरामद किए गए हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि शिप्रापथ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गौरव सिंह और विपिन कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. इस लूट की पूरी वारदात का मास्टरमाइंड गौरव सिंह है, जिसका दिल्ली के बदरपुर में एक ढाबा है. लॉकडाउन के चलते ढाबे का काम सही नहीं चलने पर गौरव सिंह द्वारा लोगों से काफी रुपए उधार लिए गए. इसके साथ ही शराब की लत और सूदखोरी के कारण भी गौरव पर काफी कर्जा हो गया. कर्जे को उतारने के लिए ही गौरव सिंह ने अपने साथी विपिन कश्यप और एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार और एक गाड़ी फाइनेंस कंपनी से लेकर जयपुर पहुंचे. जयपुर आकर बदमाशों ने कई दिनों तक अनेक बैंकों की रैकी की और अलग-अलग तरीकों से लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई.

ये पढ़ें: जयपुर कैश वैन लूट: लूटेरों का वारदात को अंजाम देने के बाद का सीसीटीवी आया सामने

कैश वैन का किया पीछा और गार्डों को मारी गोली

प्लानिंग के अनुसार गौरव सिंह ने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आईसीआईसीआई बैंक से कैश कलेक्ट करने वाली कैश वैन का पीछा किया. जैसे ही कैश वैन शिप्रापथ थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर पहुंची, वैसे ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गौरव सिंह और विपिन कश्यप कार को मुहाना थाना क्षेत्र में खड़ी कर बाइक पर बैठकर रवाना हुए. वहीं उनका एक अन्य साथी पैदल ही सड़क पार कर ऑटो में बैठकर किसी अन्य स्थान पर निकल गया.

ये पढ़ें: जयपुरः पेशेवर बदमाशों ने दिया बैंक के बाहर से लाखों रुपए की लूट को अंजाम, कार के इंजन और चेसिस नंबर मिटाए

अपने पैतृक आवास में छिपाई लूटी गई राशि

गैंग के मास्टरमाइंड गौरव सिंह का मुहाना थाना इलाके पत्रकार कॉलोनी में पैतृक आवास है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गौरव और विपिन ने लूटी गई राशि को पैतृक आवास में ही छिपाया. इसके बाद गौरव और विपिन ने दिल्ली से अपने एक अन्य साथी को स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर जयपुर बुलाया और लूटी गई राशि व हथियार लेकर गाड़ी में बैठ जैसे ही दिल्ली के लिए रवाना होने लगे. वैसे ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 20 कारतूस और लूटी गई राशि को बरामद की गई है.

गैंग के मास्टरमाइंड गौरव सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह किसी बड़ी अधिकारिक पोस्ट से रिटायर्ड हुए बताए जा रहे हैं. फिलहाल लूट की इस पूरी वारदात में गौरव सिंह के परिवार के लोगों का कोई हस्तक्षेप है या नहीं इसके बारे में भी पुलिस जांच कर रही है. वहीं गैंग के फरार चल रहे एक अन्य बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में आईसीआईसीआई बैंक की कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 31 लाख 55 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की मदद करने वाले एक अन्य व्यक्ति सौगंध सिंह को भी गिरफ्तार किया है. वहीं वारदात में शामिल एक अन्य शातिर बदमाश अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई पूरी राशि बरामद की है. इसके साथ ही दो हथियार भी बदमाशों से बरामद किए गए हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि शिप्रापथ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गौरव सिंह और विपिन कश्यप को गिरफ्तार किया गया है. इस लूट की पूरी वारदात का मास्टरमाइंड गौरव सिंह है, जिसका दिल्ली के बदरपुर में एक ढाबा है. लॉकडाउन के चलते ढाबे का काम सही नहीं चलने पर गौरव सिंह द्वारा लोगों से काफी रुपए उधार लिए गए. इसके साथ ही शराब की लत और सूदखोरी के कारण भी गौरव पर काफी कर्जा हो गया. कर्जे को उतारने के लिए ही गौरव सिंह ने अपने साथी विपिन कश्यप और एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार और एक गाड़ी फाइनेंस कंपनी से लेकर जयपुर पहुंचे. जयपुर आकर बदमाशों ने कई दिनों तक अनेक बैंकों की रैकी की और अलग-अलग तरीकों से लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई.

ये पढ़ें: जयपुर कैश वैन लूट: लूटेरों का वारदात को अंजाम देने के बाद का सीसीटीवी आया सामने

कैश वैन का किया पीछा और गार्डों को मारी गोली

प्लानिंग के अनुसार गौरव सिंह ने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आईसीआईसीआई बैंक से कैश कलेक्ट करने वाली कैश वैन का पीछा किया. जैसे ही कैश वैन शिप्रापथ थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बाहर पहुंची, वैसे ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गौरव सिंह और विपिन कश्यप कार को मुहाना थाना क्षेत्र में खड़ी कर बाइक पर बैठकर रवाना हुए. वहीं उनका एक अन्य साथी पैदल ही सड़क पार कर ऑटो में बैठकर किसी अन्य स्थान पर निकल गया.

ये पढ़ें: जयपुरः पेशेवर बदमाशों ने दिया बैंक के बाहर से लाखों रुपए की लूट को अंजाम, कार के इंजन और चेसिस नंबर मिटाए

अपने पैतृक आवास में छिपाई लूटी गई राशि

गैंग के मास्टरमाइंड गौरव सिंह का मुहाना थाना इलाके पत्रकार कॉलोनी में पैतृक आवास है. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गौरव और विपिन ने लूटी गई राशि को पैतृक आवास में ही छिपाया. इसके बाद गौरव और विपिन ने दिल्ली से अपने एक अन्य साथी को स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर जयपुर बुलाया और लूटी गई राशि व हथियार लेकर गाड़ी में बैठ जैसे ही दिल्ली के लिए रवाना होने लगे. वैसे ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 20 कारतूस और लूटी गई राशि को बरामद की गई है.

गैंग के मास्टरमाइंड गौरव सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह किसी बड़ी अधिकारिक पोस्ट से रिटायर्ड हुए बताए जा रहे हैं. फिलहाल लूट की इस पूरी वारदात में गौरव सिंह के परिवार के लोगों का कोई हस्तक्षेप है या नहीं इसके बारे में भी पुलिस जांच कर रही है. वहीं गैंग के फरार चल रहे एक अन्य बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.