जयपुर. सर्दियों की समय में कुख्यात अपराधियों की नजर विशेष रूप से सुने पड़े एटीएम पर होती है. जहां वो आसानी से अपनी शातिरी से एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए की नगदी पार कर लेते हैं. ऐसे में अब कड़कड़ाती सर्दियों में एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने के लिए बैंक प्रबंधन और पुलिस अलर्ट है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा ने बताया कि जयपुर शहर में विभिन्न बैंकों के एटीएम की सुरक्षा को लेकर सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है क्योंकि बैंकिंग संबंधित अन्य जगहों जहां पैसे का लेनदेन होता है और मुख्य रूप से सर्द रात के समय एटीएम के साथ छेड़छाड़ और लूटने की वारदातें सामने आती है. इन सभी तत्थों को मध्य नजर रखते हुए रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था प्लान की गई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 807 नए मामले, 8 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख के पार
दरअसल पुलिस कमिश्नरेट जयपुर क्षेत्र में स्थित हजारों एटीएम की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अधिकारी सभी बैंक अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे. इसमें एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था और तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए आवश्यक गाइडलाइंस तैयार करेंगे. इसमें पुलिस की भूमिका और बैंक प्रबंधन की जिम्मेदारी को लेकर मंथन होगा. साथ ही सीसीटीवी कैमरा और सायरन की बराबर मोनिटरिंग हो क्योंकि एटीएम लूटने की वारदातों को ही अपराधी आसानी से अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में साफ है की यदि वहां पर पर्याप्त सुरक्षा हो तो ऐसी वारदातों पर लगाम जरूर लगेगी.