जयपुर. ग्रेटर निगम आयुक्त से मारपीट और अभद्रता के मामले में पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर सहित निलंबित पार्षदों के खिलाफ पेश आरोप पत्र को अदालत की ओर से लौटाने के एक दिन बाद ही ज्योतिनगर थाना पुलिस ने दोबारा आरोप पत्र पेश कर दिया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि आरोपियों ने नोटिस देखकर लेने से इनकार कर दिया. ऐसे में उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर तामील कराई गई है.
बता दें, 4 जून को निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह ने ज्योतिनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर मेयर सौम्या गुर्जर पर अभद्रता करने और पार्षद अजयसिंह, शंकर शर्मा, पारस जैन और रामकिशोर प्रजापत पर मारपीट और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ेंः सिद्धू के बाद पायलट की प्रियंका से मुलाकात को लेकर पहले अटकलें...फिर अफवाह
एफआईआर पर जांच करते हुए पुलिस ने पिछले दिनों अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-8 अदालत में सौम्या सहित अन्य चारों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था, लेकिन अदालत ने आरोप पत्र को अधूरा और जल्दबाजी में पेश करना बताकर लौटा दिया था. अदालत ने आरोप पत्र को लौटाते हुए कहा था कि अनुसंधान अधिकारी ने आरोपियों को चार्जशीट पेश करने की सूचना नहीं दी और ना ही सूचना पर उनके हस्ताक्षर कराए.