ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान गुटखा-पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी - गुटखा-पान मसाला पर पुलिस की कार्रवाई

लॉकडाउन के दौरान गुटखा, पान मसाला और अन्य प्रतिबंधित सामान बेचने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई जारी है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा गुटखा, पान मसाला और तंबाकू की क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही प्रतिबंधित सामान खरीदने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

jaipur news, jaipur Police action, action on paan masala seller
जयपुर में लॉकडाउन के दौरान पान मसाला बेचने वाले पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 15, 2020, 2:43 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान गुटखा, पान मसाला और अन्य प्रतिबंधित सामान बेचने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा गुटखा, पान मसाला और तंबाकू की क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जयपुर में लॉकडाउन के दौरान पान मसाला बेचने वाले पर कार्रवाई

इसके बावजूद भी अनेक लोग चोरी-छिपे गुटखा, पान मसाला और अन्य सामान बेचने में लगे हुए हैं. इसे देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और इसके साथ ही चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को आला अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा गया है, जो प्रतिबंधित सामान के क्रय-विक्रय में लगे हुए हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में गुटखा और पान मसाला के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी राजधानी जयपुर में अनेक लोग गैर कानूनी तरीके से प्रतिबंधित सामान का क्रय विक्रय करने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

यह भी पढ़ें- दो माह की तपस्या नहीं जाए बेकार, राज्य में हो पुख्ता क्वॉरेंटाइन : मुख्यमंत्री

राजधानी जयपुर में अब तक गैरकानूनी तरीके से प्रतिबंधित सामान बेचने वाले तकरीबन 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे तकरीबन 20 लाख रुपए का सामान जप्त किया गया है. साथ ही जो लोग प्रतिबंधित सामान खरीद रहे हैं, उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है और उन्हें भी राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है.

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान गुटखा, पान मसाला और अन्य प्रतिबंधित सामान बेचने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा गुटखा, पान मसाला और तंबाकू की क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जयपुर में लॉकडाउन के दौरान पान मसाला बेचने वाले पर कार्रवाई

इसके बावजूद भी अनेक लोग चोरी-छिपे गुटखा, पान मसाला और अन्य सामान बेचने में लगे हुए हैं. इसे देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम और इसके साथ ही चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को आला अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा गया है, जो प्रतिबंधित सामान के क्रय-विक्रय में लगे हुए हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में गुटखा और पान मसाला के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी राजधानी जयपुर में अनेक लोग गैर कानूनी तरीके से प्रतिबंधित सामान का क्रय विक्रय करने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

यह भी पढ़ें- दो माह की तपस्या नहीं जाए बेकार, राज्य में हो पुख्ता क्वॉरेंटाइन : मुख्यमंत्री

राजधानी जयपुर में अब तक गैरकानूनी तरीके से प्रतिबंधित सामान बेचने वाले तकरीबन 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे तकरीबन 20 लाख रुपए का सामान जप्त किया गया है. साथ ही जो लोग प्रतिबंधित सामान खरीद रहे हैं, उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है और उन्हें भी राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.