ETV Bharat / city

Jaipur Crime News: नाबालिग से छेड़छाड़ के अभियुक्त जीवाणु को सजा - ETV bharat rajasthan news

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने यौन अपराधों के आदतन अपराधी जावेद उर्फ सिकंदर को नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में 5 साल की सजा (POCSO court sentenced jeevaanu) सुनाई है.

POCSO court sentenced jeevaanu
नाबालिग से छेड़छाड़ के अभियुक्त जीवाणु को सजा
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:51 PM IST

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर द्वितीय ने यौन अपराधों के आदतन अपराधी जावेद उर्फ सिकंदर को नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पांच साल की सजा (POCSO court sentenced jeevaanu) सुनाई है. साथ ही अदालत ने भट्टा बस्ती निवासी इस अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अभियुक्त को पूर्व में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है.

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि 13 नवंबर 2017 को 13 वर्षीय पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि अभियुक्त ने उसके घर के बाहर आकर पीड़िता को बाहर निकलने का इशारा किया. जब पीडिता बाहर नहीं आई तो अभियुक्त जबरन घर में घुस गया और पीड़िता से छेड़खानी करने लगा. इस पर पीडिता ने अभियुक्त को धक्का देकर खुद को कमरे में बंद कर लिया. पीड़िता के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी अभियुक्त ने मारपीट की. जिसके चलते एक सिपाही का सिर फट गया. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर द्वितीय ने यौन अपराधों के आदतन अपराधी जावेद उर्फ सिकंदर को नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पांच साल की सजा (POCSO court sentenced jeevaanu) सुनाई है. साथ ही अदालत ने भट्टा बस्ती निवासी इस अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अभियुक्त को पूर्व में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है.

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि 13 नवंबर 2017 को 13 वर्षीय पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि अभियुक्त ने उसके घर के बाहर आकर पीड़िता को बाहर निकलने का इशारा किया. जब पीडिता बाहर नहीं आई तो अभियुक्त जबरन घर में घुस गया और पीड़िता से छेड़खानी करने लगा. इस पर पीडिता ने अभियुक्त को धक्का देकर खुद को कमरे में बंद कर लिया. पीड़िता के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी अभियुक्त ने मारपीट की. जिसके चलते एक सिपाही का सिर फट गया. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

पढ़े:शातिर अपराधी जीवाणु का साथी वसीम उर्फ टाटा गिरफ्तार, वाहन चोरी के मामलों में चल रहा था वांछित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.