जयपुर. कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी. टीकाकरण के लिए देश के सभी 33 राज्यों में ड्राई रन भी किया जा चुका है. वहीं, टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद करेंगे. कोराना वैक्सीनेशन के लिए मेगा तैयारी को देखते हुए पीएम की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक 11 जनवरी को शाम चार बजे होगी. प्रधानमंत्री कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों का भी समय-समय पर मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता कर फीडबैक लेते रहे हैं. 16 जनवरी से देश में टीकाकरण शुरू होगा. शुरूआत में देशभर में करीब तीन करोड़ हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा.
वैक्सीनेशन के लिए की जा रही तैयारियों के बीच ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पहले ही सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं. कैबिनेट सचिव की ओर से भी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की गई है. राजस्थान में भी वैक्सीनेशन के लिए सभी जरूरी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैक्सीनेशन के लिए की जा रही तैयारियों की समय-समय पर समीक्षा कर रहे हैं.
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने भी शनिवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को राजस्थान में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सभी तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों के तहत राज्य में पहले चरण में 2 जनवरी को सात जिलों में 18 सत्र स्थलों पर और दूसरे चरण में 8 जनवरी को सभी जिलो में 102 स्थलों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन सफलतापूर्वक किया जा चुका है.