जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की गुरुवार को पहली बोर्ड मीटिंग हुई. जिसमें साल 2021-22 का बजट निर्धारित हुआ. खास बात ये रही कि बजट अभिभाषण की बुकलेट पर सीएम अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी है.
नगर निगम को खर्च करने के लिए राज्य सरकार से बजट मिलता है. यही वजह है कि निगम की बजट अभिभाषण बुकलेट पर मेयर के साथ सीएम और यूडीएच मंत्री की तस्वीर छपती आई है लेकिन ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री की तस्वीर भी निगम बजट अभिभाषण बुकलेट पर छपी हो. जयपुर ग्रेटर नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड है. ऐसे में जहां कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो देखकर बीजेपी पार्षद गदगद हुए. वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने सवाल भी उठाए. जिसके बाद जवाब में स्पष्ट किया गया कि नगर निगम को 15वें वित्त आयोग से केंद्र से भी सीधा पैसा मिलता है. इसलिए प्रधानमंत्री की फोटो भी लगाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें. BVG कंपनी के खिलाफ नगर निगम ग्रेटर के डेढ सौ पार्षद, विधिक प्रक्रिया अपनाएगा निगम
जानकारी के मुताबिक बजट अभिभाषण के कवर पेज पर पहले मुख्यमंत्री गहलोत और यूडीएच मंत्री की फोटो नहीं लगाई गई थी. महज महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की फोटो लगाई गई थी. वहीं बैकग्राउंड में बीजेपी प्रदेश कार्यालय दिखाई दे रहा था. इस पर निगम आयुक्त ने आपत्ति जताई. साथ ही सीएम और यूडीएच मंत्री की फोटो लगाने के भी निर्देश दिए. आयुक्त की आपत्ति के बाद मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री की फोटो तो लगाई गई लेकिन इस कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी फोटो लगाई गई.
इसके साथ ही कवर पर हिंगोनिया गौशाला में गोपाष्टमी के दिन मेयर की ओर से गोवंश की पूजा की तस्वीर, ग्रेटर नगर निगम परिसर की तस्वीर और उपमहापौर पुनीत कर्णावट की फोटो भी लगाई गई है.