ETV Bharat / city

24 फरवरी से पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की योजना हुई फेल, डेढ़ महीने में महज 2 पर्यटकों की बुकिंग - राजस्थान न्यूज़

किराए में 30 प्रतिशत छूट देकर 24 फरवरी से पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की राजस्थान पर्यटन विकास निगम की योजना फेल हो गई है. बताया जा रहा है कि अब सितंबर से शुरू होने वाले सत्र में ही पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन चलाई जा सकेगी. पूरे एक सत्र के लिए रद्द हुई पैलेस ऑन व्हील्स से पर्यटन विकास निगम और रेलवे को 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

rajasthan news, पर्यटकों की बुकिंग
पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की योजना फेल
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:26 AM IST

जयपुर. पैलेस ऑन व्हील्स के किराए में 30 प्रतिशत छूट देकर चलाने की राजस्थान पर्यटन विकास निगम की योजना फेल हो गई है. डेढ़ महीने में महज 2 पर्यटकों की ही बुकिंग हुई है. अब पूरे सत्र के लिए पैलेस ऑन व्हील्स को रद्द करना पड़ा है, जिससे पर्यटन निगम और रेलवे को करीब 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 24 फरवरी से पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की घोषणा की गई थी. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन और अनलॉक के 10 महीने बाद पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की शुरूआत की गई थी. लेकिन, अब सितंबर से शुरू होने वाले सत्र में ही पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन चलाई जा सकेगी.

पढ़ें: संगीतकार रामशंकर और उनके परिवार ने ख्जावा के दरबार में मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए

छोटे टूर 4 दिन 4 रात और 3 दिन 3 रात के लिए पहली बार ऑनलाइन बुकिंग की भी शुरूआत की है, लेकिन एक महीने के बाद भी केवल 2 पर्यटकों की बुकिंग हो पाई है. ऐसे में पर्यटन विकास निगम को जोर का झटका लगा. इसके लिए आरटीडीसी को कोविड का पहला पैलेस ऑन व्हील्स का फेरा स्थगित करना पड़ा. अब पूरे एक सत्र के लिए रद्द हुई पैलेस ऑन व्हील्स से पर्यटन विकास निगम और रेलवे को 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. अब पर्यटन विकास सितम्बर में शुरू होने वाले सत्र में पैलेस ऑन व्हील्स चला पाएगा.

पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की योजना फेल

पढ़ें: Special: गंगानगरी किन्नू ने देश-विदेश में बनाई है खास पहचान, इस साल हुई बंपर फसल

आरटीडीसी एमडी निक्या गोहाएन ने बताया कि कोविड में पहला फेरा पैलेस ऑन व्हील्स का चलाने जा रहे थे, लेकिन पर्यटकों की बुकिंग नहीं हो पाई. केवल दो पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई, जिनका रिफंड वापस कर दिया जाएगा. इस बार पैलेस ऑन व्हील्स विजिट के लिए बुकिंग नहीं होने का मुख्य कारण इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं चल पाने के कारण विदेश पर्यटकों का नहीं पहुंच पाना है. वहीं, दूसरा मुख्य कारण ये भी है कि दिल्ली में किसानों का विरोध प्रदर्शन के चलते भी लोकल पर्यटक भी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में पैलेस ऑन व्हील्स विजिट के लिए बुकिंग नहीं हो पाई है. आगामी सितम्बर महीने में पैलेस ऑन व्हील्स चलाया जाएगा. इस दौरान बीच के महीनों में ऑफ सीजन होने के कारण सितम्बर से मार्च सत्र तक चलाया जाएगा. उम्मीद है कि तब तक विदेशी पर्यटकों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा.

जयपुर. पैलेस ऑन व्हील्स के किराए में 30 प्रतिशत छूट देकर चलाने की राजस्थान पर्यटन विकास निगम की योजना फेल हो गई है. डेढ़ महीने में महज 2 पर्यटकों की ही बुकिंग हुई है. अब पूरे सत्र के लिए पैलेस ऑन व्हील्स को रद्द करना पड़ा है, जिससे पर्यटन निगम और रेलवे को करीब 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 24 फरवरी से पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की घोषणा की गई थी. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन और अनलॉक के 10 महीने बाद पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की शुरूआत की गई थी. लेकिन, अब सितंबर से शुरू होने वाले सत्र में ही पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन चलाई जा सकेगी.

पढ़ें: संगीतकार रामशंकर और उनके परिवार ने ख्जावा के दरबार में मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए

छोटे टूर 4 दिन 4 रात और 3 दिन 3 रात के लिए पहली बार ऑनलाइन बुकिंग की भी शुरूआत की है, लेकिन एक महीने के बाद भी केवल 2 पर्यटकों की बुकिंग हो पाई है. ऐसे में पर्यटन विकास निगम को जोर का झटका लगा. इसके लिए आरटीडीसी को कोविड का पहला पैलेस ऑन व्हील्स का फेरा स्थगित करना पड़ा. अब पूरे एक सत्र के लिए रद्द हुई पैलेस ऑन व्हील्स से पर्यटन विकास निगम और रेलवे को 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. अब पर्यटन विकास सितम्बर में शुरू होने वाले सत्र में पैलेस ऑन व्हील्स चला पाएगा.

पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की योजना फेल

पढ़ें: Special: गंगानगरी किन्नू ने देश-विदेश में बनाई है खास पहचान, इस साल हुई बंपर फसल

आरटीडीसी एमडी निक्या गोहाएन ने बताया कि कोविड में पहला फेरा पैलेस ऑन व्हील्स का चलाने जा रहे थे, लेकिन पर्यटकों की बुकिंग नहीं हो पाई. केवल दो पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई, जिनका रिफंड वापस कर दिया जाएगा. इस बार पैलेस ऑन व्हील्स विजिट के लिए बुकिंग नहीं होने का मुख्य कारण इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं चल पाने के कारण विदेश पर्यटकों का नहीं पहुंच पाना है. वहीं, दूसरा मुख्य कारण ये भी है कि दिल्ली में किसानों का विरोध प्रदर्शन के चलते भी लोकल पर्यटक भी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में पैलेस ऑन व्हील्स विजिट के लिए बुकिंग नहीं हो पाई है. आगामी सितम्बर महीने में पैलेस ऑन व्हील्स चलाया जाएगा. इस दौरान बीच के महीनों में ऑफ सीजन होने के कारण सितम्बर से मार्च सत्र तक चलाया जाएगा. उम्मीद है कि तब तक विदेशी पर्यटकों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.