ETV Bharat / city

जयपुर: फुलेरा पुलिस ने जाली नोट के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 56230 रुपए के नकली नोट जब्त - जयपुर पुलिस

जयपुर के फुलेरा में पुलिस ने तीन युवकों को जाली नोट छापने और उसे बाजार में चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 56,230 रुपए के जाली नोट और जाली नोट छापने की मशीन जब्त की है.

accused arrested due to fake currency, jaipur news
फुलेरा पुलिस ने जाली नोट के साथ तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:21 PM IST

जयपुर. जिले के फुलेरा में पुलिस ने तीन युवकों को जाली नोट छापने और उसे बाजार में चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 56,230 रुपए के जाली नोट और नोट छापने की मशीन जब्त की है. वहीं इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को एसपी ने पुरस्कार देने की घोषणा की है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि रात को फुलेरा थाने के उप निरीक्षक भजनाराम मय जाब्ते के गश्त कर रहे थे. इस दौरान विजेंद्र सिंह उर्फ लाला, छोटूसिंह उर्फ रौनक सिंह और जितेंद्र सिंह उर्फ तेज एक होटल के पास खड़े थे. ये तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने तीनों को पकड़कर पूछताछ की और उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई. इस दौरान उनकी गाड़ी में नोट छापने का प्रिंटर, कागज और नोट काटने की कैंचियां मिली. सख्ती से पूछताछ में उन्होंने नकली नोट छापने की बात कबूल की है.

यह भी पढ़ें- Exclusive: कृषि कानून और किसानों की समस्या पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल?

उनकी गाड़ी में 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नकली नोट मिले. उनके कब्जे से कुल 56,230 रुपए की नकली करेंसी मिली है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनसे पूछताछ में नकली नोट से जुड़े कई मामलों का खुलासा हो सकता है. उन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. एसपी ने घोषणा की है कि इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में शामिल 12 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

जयपुर. जिले के फुलेरा में पुलिस ने तीन युवकों को जाली नोट छापने और उसे बाजार में चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 56,230 रुपए के जाली नोट और नोट छापने की मशीन जब्त की है. वहीं इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को एसपी ने पुरस्कार देने की घोषणा की है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि रात को फुलेरा थाने के उप निरीक्षक भजनाराम मय जाब्ते के गश्त कर रहे थे. इस दौरान विजेंद्र सिंह उर्फ लाला, छोटूसिंह उर्फ रौनक सिंह और जितेंद्र सिंह उर्फ तेज एक होटल के पास खड़े थे. ये तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने तीनों को पकड़कर पूछताछ की और उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई. इस दौरान उनकी गाड़ी में नोट छापने का प्रिंटर, कागज और नोट काटने की कैंचियां मिली. सख्ती से पूछताछ में उन्होंने नकली नोट छापने की बात कबूल की है.

यह भी पढ़ें- Exclusive: कृषि कानून और किसानों की समस्या पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल?

उनकी गाड़ी में 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के नकली नोट मिले. उनके कब्जे से कुल 56,230 रुपए की नकली करेंसी मिली है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनसे पूछताछ में नकली नोट से जुड़े कई मामलों का खुलासा हो सकता है. उन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. एसपी ने घोषणा की है कि इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में शामिल 12 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.