जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का पेपर लीक होने के मामले का मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा को बताया जा रहा है. उसके शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद अब छात्र संगठन एबीवीपी ने शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की एसओजी से निष्पक्ष जांच की भी मांग की जा रही है.
पढ़ें-बेरोजगारों के आंदोलन से पहले उपेन यादव पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी, घर के बाहर पुलिस तैनात
दरअसल, 26 सितंबर को पहली पारी की परीक्षा शुरू होने से करीब डेढ़ घंटे पहले पेपर सोशल मीडिया पर एक कांस्टेबल के पास आया था. एसओजी की जांच में पता चला है कि इस मामले का मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा है.
अब बत्तीलाल मीणा की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में छात्र संगठन एबीवीपी ने इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने एसओजी से इस मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग उठाई है.
एबीवीपी ने की शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की मांग
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि रीट का पेपर लीक होना एक काले अध्याय की तरह है. जो सरकार के तमाम दावों की पोल खोलता दिखा है. अब पेपर आउट गिरोह के मुख्य आरोपी बत्तीलाल के कांग्रेसी नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं. इससे साफ है कि इस मामले की जड़ें कहां तक फैली हुई है. उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच एसओजी से करवानी चाहिए.