जयपुर. देश और प्रदेशभर में आज 1 मार्च से कोविड-19 के टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है. तीसरे चरण के टीकाकरण में 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 60 वर्ष तक के गंभीर बीमारी वाले मरीजों का टीकाकरण किया जा रहा है.
पढ़ेंः PM नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन लगाकर विपक्ष के मुंह पर मारा तमाचा: भाजपा सांसद रवि किशन
इसी कड़ी में जैसलमेर जिले में भी जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय के मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर सहित जिलेभर के अन्य चिकित्सा केंद्रों पर सुबह से तीसरे चरण का टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, बुजुर्गों का कहना है कि टीका हम सभी के लिए जरूरी है इसको लगाने के बाद किसी के कोई साइड इफेक्ट का मामला अब तक सामने नहीं आया.
उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग टीका लगवा कर कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग करें. पीएमओ डॉ. जे.आर. पवार ने बताया कि जैसलमेर जिले में 1 मार्च सोमवार से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों और 45 से 60 साल तक गंभीर बीमार रोगियों के कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है.
पढ़ेंः डूंगरपुर: पटवारी और गिरदावर संघ ने किया कलेक्ट्री पर प्रदर्शन, पटवारियों की पेनडाउन हड़ताल शुरू
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आज से हेल्थ केयर वर्कर्स जिनको पहला डोज का टीका लग गया है उन्हें दूसरी डोज दी जा रही है, साथ ही 2 और 3 मार्च को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण किया जाएगा.