ETV Bharat / city

ED की कार्रवाई के विरोध में PFI का प्रदर्शन, RSS पर लगाया ये आरोप - PFI protest against ED action

जयपुर में शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संघ परिवार के एजेंडे के तहत PFI के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

PFI protest in Jaipur,  Rajasthan News
ED की कार्रवाई के विरोध में PFI का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान सहित अन्य राज्यों में 3 दिसंबर को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को पीएफआई की ओर से देशव्यापी प्रदर्शन किया गया. राजधानी जयपुर में मोती डूंगरी रोड पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पीएफआई के कार्यकर्ता ने कहा कि संघ परिवार के एजेंडे के तहत पीएफआई पर यह कार्रवाई की गई है.

ED की कार्रवाई के विरोध में PFI का प्रदर्शन

पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया. आसिफ ने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर 3 दिसंबर को हुई ईडी की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित थी और संघ के एजेंडे के तहत यह कार्रवाई की गई. आज देश में इस तरह का माहौल बन गया है कि जो भी आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाता है उसको दबाने की कोशिश की जा रही है और उन पर सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर दबाव बनाया जा रहा है.

पढ़ें- बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...

मोहम्मद आसिफ ने कहा कि जो लोग सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध प्रदर्शन में शामिल थे, उन पर कार्रवाई कर उनको जेल में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि RSS (राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ) के खिलाफ आवाज उठाने पर पीएफआई पर ही नहीं अन्य लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है. किसान आंदोलन चल रहा है और आवाज उठाने पर जेएनयू और जामिया के विद्यार्थियों को भी निशाना बनाया गया.

आसिफ ने कहा कि जब-जब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी, हम इसी तरह से उसका विरोध करते रहेंगे. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो.

जयपुर. राजस्थान सहित अन्य राज्यों में 3 दिसंबर को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को पीएफआई की ओर से देशव्यापी प्रदर्शन किया गया. राजधानी जयपुर में मोती डूंगरी रोड पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पीएफआई के कार्यकर्ता ने कहा कि संघ परिवार के एजेंडे के तहत पीएफआई पर यह कार्रवाई की गई है.

ED की कार्रवाई के विरोध में PFI का प्रदर्शन

पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया. आसिफ ने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर 3 दिसंबर को हुई ईडी की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित थी और संघ के एजेंडे के तहत यह कार्रवाई की गई. आज देश में इस तरह का माहौल बन गया है कि जो भी आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाता है उसको दबाने की कोशिश की जा रही है और उन पर सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर दबाव बनाया जा रहा है.

पढ़ें- बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...

मोहम्मद आसिफ ने कहा कि जो लोग सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध प्रदर्शन में शामिल थे, उन पर कार्रवाई कर उनको जेल में डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि RSS (राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ) के खिलाफ आवाज उठाने पर पीएफआई पर ही नहीं अन्य लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है. किसान आंदोलन चल रहा है और आवाज उठाने पर जेएनयू और जामिया के विद्यार्थियों को भी निशाना बनाया गया.

आसिफ ने कहा कि जब-जब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी, हम इसी तरह से उसका विरोध करते रहेंगे. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.