जयपुर. कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के तहत रविवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की है. पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पेट्रोल और डीजल की सामान्य पेट्रोल लगभग 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े के पास पहुंच गया है. बीते 15 दिन की बात की जाए तो पेट्रोल पर करीब 2 रुपए 35 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं डीजल पर 2 रुपए 41 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें. COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
प्रदेश में पेट्रोल के दाम 99.1 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.94 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. यदि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला इसी प्रकार जारी रहा तो आने वाले 4 से 5 दिन में प्रदेश में पेट्रोल की कीमत ₹100 लीटर तक पहुंच जाएगी.