जयपुर. बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को डीजल 16 पैसे और पेट्रोल पर 15 पैसे की कमी देखने को मिली है.
पढ़ें- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल हुआ सस्ता, जानिए आज का रेट
इसके बाद पेट्रोल के दाम 108.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 98.14 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. जहां कोविड-19 संक्रमण के दौरान लगातार तेल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, तो वहीं बीते कुछ दिनों से अब तेल के दामों में कमी दर्ज की गई है. बीते 7 दिनों की बात की जाए तो डीजल तकरीबन 75 पैसे की कमी दर्ज की गई है. तो वहीं पेट्रोल तकरीबन 30 पैसे सस्ता हुआ है.
मई से जुलाई के बीच 11.52 रुपए महंगा हो चुका है पेट्रोल
इस साल की पहली तिमाही के दौरान कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण बीते मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. इसलिए उस दौरान कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन, बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी. 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. हालांकि, हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री बनने के बाद बीते 18 जुलाई से इसके दाम स्थिर थे. रक्षा बंधन के दिन इसके दाम में महज 20 पैसे की कमी की गई थी. उसके बाद आज 15 पैसे की कमी हुई है.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.