जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्कल थाना इलाके से डॉग अटैक का मामला (Dog Attack In Jaipur) सामने आया है. एक पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने घर से ट्यूशन जा रहे बच्चे पर हमला कर दिया. ताज्जुब की बात यह है कि जब बच्चे के परिजन पड़ोसी से इस बारे में बातचीत करने गए, तो उसने अपनी गलती मानने के बजाय परिजनों को ही धमकाते हुए कहा कि अगली बार तुम्हारे बेटे को पिटबुल डॉग से कटवा दूंगा. धमकी मिलने के बाद बच्चे के परिजनों ने शुक्रवार को जवाहर सर्किल थाने जाकर भरत लाल मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.
जवाहर सर्किल थाना अधिकारी राधा रमण गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 11 निवासी भरत लाल मीणा ने घर पर 5 से ज्यादा कुत्ते पाल रखे हैं. इन कुत्तों को वह हमेशा खुला छोड़कर रखता है. ऐसे में कॉलोनी के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं 7 जुलाई की शाम पड़ोस में रहने वाला वेदांत घर से ट्यूशन के लिए निकला, इस दौरान भरत लाल मीणा के पालतू कुत्ते ने उसके पैर पर काट लिया. बच्चे को रोता चिल्लाता देखने के बाद भी भरत लाल मीणा उसे छुड़ाने नहीं आया. चोट लगने के बाद बच्चे के परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया.
शुक्रवार शाम जब परिजन इस संबंध में भरत लाल मीणा से बातचीत करने गए तो उसने परिजनों को धमकाते हुए कहा कि 'मैं अपने पालतू कुत्तों को खुला ही रखूंगा, कुछ दिन पहले शहर में पिटबुल डॉग ने एक बच्चे को मार दिया था. अगली बार अगर तुम लोग आए तो तुम्हारे बच्चे को भी पिटबुल से कटवा दूंगा.' भरत लाल मीणा की धमकी से आहत होकर परिजनों ने इस मामले को लेकर जवाहर सर्किल थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 289 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.