जयपुर. जयपुर रेलवे प्रशासन की ओर से लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों को अलग-अलग तरह से सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है. इसके लिए या तो ट्रेन की डिब्बों में बढ़ोतरी की जाती है या फिर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है.
आपको बता दें कि इसी लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने 10 रेलगाड़ियों में स्थाई तौर पर डिब्बों की बढ़ोतरी की है. यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा की ओर से दी गई है.
जिन रेलगाड़ियों में डिब्बों की बढोतरी की गयी है वह निम्न हैं-
1. 22478 /22477 जयपुर- जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में 1 मार्च से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. गाड़ी संख्या 12486/ 12485 श्रीगंगानगर- नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 3 मार्च से नांदेड़ से 5 मार्च से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
3. गाड़ी संख्या 12440 /12439 श्रीगंगानगर-नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेल सेवा में श्रीगंगानगर से 6 मार्च और नांदेड़ से 8 मार्च से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
4. गाड़ी संख्या 14713/ 14714 श्रीगंगानगर-जम्मू तवी -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 4 मार्च और जम्मू तवी से 5 मार्च से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
5. गाड़ी संख्या 19660 /19659 उदयपुर- शालीमार -उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 6 मार्च और शालीमार से 8 मार्च से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गयी है.
पढ़ें- तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार RAC हेड कांस्टेबल की मौत, बेटी घायल
6. गाड़ी संख्या 14717 /14718 बीकानेर -हरिद्वार -बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 मार्च और हरिद्वार से 3 मार्च से एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गयी है.
7. गाड़ी संख्या 14704/ 14703 लालगढ़- जैसलमेर- लालगढ़ एक्सप्रेस में लालगढ़ से 1 मार्च और जैसलमेर से 3 मार्च से एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
8. गाड़ी संख्या 12467 /12468 जैसलमेर-जयपुर -जैसलमेर लीलन एक्सप्रेस में जैसलमेर से 1 मार्च और जयपुर से 2 मार्च से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गयी है.
9. गाड़ी संख्या 22475/ 22476 हिसार -कोयंबटूर- हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 5 मार्च से कोयंबटूर से 7 मार्च से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
10. गाड़ी संख्या 14806 /14805 बाड़मेर-यशवंतपुर- बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 6 मार्च और यशवंतपुर से 9 मार्च से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.