जयपुर. कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन में अब शहर की गलियों में कोरोना जागरूकता का संदेश गूंजेगा. शहर भर में नुक्कड़ नाटक और कला जत्था रथों से लोगों को जागरूक किया जाएगा. मंगलवार को डीएलबी डायरेक्टर और दोनों नगर निगम आयुक्तों ने लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय से इन रथों को रवाना किया. प्रथम चरण में लगभग 10 दिन तक दोनों निगमों में 132 स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर की जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए हर दिन नवाचार किया जा रहा है. शहर की गली चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में कला जत्था कलाकार नुक्कड़ नाटक और स्थानीय लोक गीतों के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और बार-बार हाथों को साबुन से धोने का संदेश देते नजर आएंगे.
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव और हेरिटेज नगर निगम आयुक्त लोक बंधु ने मंगलवार को निगम मुख्यालय से इन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन रथों पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं, खुद पहनो सभी को पहनाओ - कोरोना से जान बचाओ सहित कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपायों को फ्लेक्स पर उकेरा गया. आकर्षक तरीके से तैयार किए गए रथों पर प्लाजमा टीवी लगाकर जागरूकता संबंधित फ़िल्म भी प्रदर्शित की जाएगी.
पढ़ें- भाजपा ने की पंचायत चुनावों को लेकर जिला प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा
पहले चरण में लगभग 10 दिन तक दोनों निगमों में लगभग 132 स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दीपक नंदी ने बताया कि शहरों ही नहीं छोटे कस्बों तक लोग समझ रहे हैं कि अब जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क लगाना और हाथों को सैनिटाइज करने जैसी सावधानी ही बचाव है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 45 लाख से ज्यादा मास्क वितरित किए जा चुके हैं. वहीं मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए निकायों से फीडबैक भी एकत्र किया जा रहा है.
उधर, निगम आयुक्त ग्रेटर और हेरिटेज ने कहा कि अधिकारियों से लेकर कर्मचारी सभी इस आंदोलन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. आंदोलन का असर ये है कि अब 90 से 95 फ़ीसदी लोग मास्क पहने हुए नजर आते हैं. लेकिन जब तक एक भी व्यक्ति बिना मास्क के हैं तब तक कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है. वहीं उन्होंने बताया कि हर दिन दो से चार स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इनमें कच्ची बस्ती और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र प्रमुख हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के तहत हर दिन विभिन्न जोन में वाहन रैली, मास्क वितरण और नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर भी चिपकाए जा रहे हैं.