जयपुर. राजधानी जयपुर में बढ़ते साइबर ठगी की वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस अब पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने निजी बैंक के सहयोग से जयपुर शहर में साइबर क्राइम अवेयरनेस वीक की शुरुआत की है. जिसके तहत पूरे सप्ताहभर आमजन को जागरूक किया जाएगा.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बैंक के सहयोग से अनजान फोन कॉल, मैसेज और लिंक, बैंक खाते, एटीएम-डेबिट कार्ड या पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करने के लिए जागरूक किया. इस मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, शहर में साइबर अपराध बढ़ने के पीछे लोगों में जागरूकता की कमी एक बड़ा कारण है. ऐसे में आमजन को जागरूक कर साइबर अपराध से बचाव का संदेश दिया जा रहा है.
पढ़ें- SMS अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग...टला बड़ा हादसा
इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा, एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस ने शहर के चारों साइबर जिलों में साइबर यूनिट गठित की है, जिससे साइबर अपराधों पर पूरी तरह नियंत्रण पाने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.