ETV Bharat / city

राजधानी का ऐसा हाल... जल संकट से जूझ रहे लोगों ने PHED ऑफिस का किया घेराव

पानी की समस्या से परेशान जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके के लोगों ने गुरुवार को पीएचइडी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की.

protest at PHED office in jaipur, Water crisis in Jaisinghpur Khor area
जयसिंहपुरा खोर इलाके में पानी का संकट
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:54 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में पानी का संकट गहराया हुआ है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और त्राहि-त्राहि मची हुई है. जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में कई कॉलोनियों में काफी समय से पानी की समस्या हो रही है. पानी के संकट से जूझ रहे लोगों ने मानबाग स्थित पीएचईडी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है.

पानी के संकट से परेशान लोगों ने पीएचइडी कार्यालय का किया घेराव

लोगों का कहना है कि तेज गर्मी में भी कई महीनों से पानी का संकट गहराया हुआ है. पानी के लिए बार-बार शिकायत के बाद भी जलदाय विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पानी की समस्या से त्रस्त होकर लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव किया है. जलदाय विभाग के कार्यालय में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश तेज हो गया.

पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताबों में महाराणा प्रताप पर विवादास्पद लेख, देखें- इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत की डिबेट

वहीं, कार्यालय के बाहर ही लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अडे़ रहे. स्थानीय निवासी गोविंद सिंह चंद्रावत ने बताया कि तेज गर्मी के चलते काफी समय से पानी की समस्या हो रही है. पानी की समस्या के लिए जेईएन और एईएन को फोन करने पर भी जवाब नहीं मिलता है, ना तो किसी का फोन रिसीव होता है. किसी प्रकार की शिकायत पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

लोग पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा. लोगों को काफी दूर से पानी भरकर लाने को मजबूर होना पड़ रहा है. करीब डेढ़ माह से किसी भी कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है. लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की है.

पढ़ें- कोरोना इलाज को लेकर सरकार और अस्पताल एसोसिएशन आमने-सामने, IMA ने दिया ये तर्क

जयसिंहपुरा खोर में पंचवटी कॉलोनी, नंद वाटिका, सरपंच कॉलोनी, स्वामी सर्वानंद कॉलोनी, तेला कुआं नगर, साईं वाटिका कॉलोनी, श्याम वाटिका द्वितीय, तेजाजी नगर, तेजाजी के मंदिर के पास, ओम शिव नगर, शारदा कॉलोनी, आरएम स्वीट्स के पास वाली गली समेत अनेक कॉलोनियों में करीब डेढ़ महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही. लोगों को मजबूरन पानी के टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में पानी का संकट गहराया हुआ है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और त्राहि-त्राहि मची हुई है. जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में कई कॉलोनियों में काफी समय से पानी की समस्या हो रही है. पानी के संकट से जूझ रहे लोगों ने मानबाग स्थित पीएचईडी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है.

पानी के संकट से परेशान लोगों ने पीएचइडी कार्यालय का किया घेराव

लोगों का कहना है कि तेज गर्मी में भी कई महीनों से पानी का संकट गहराया हुआ है. पानी के लिए बार-बार शिकायत के बाद भी जलदाय विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पानी की समस्या से त्रस्त होकर लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय का घेराव किया है. जलदाय विभाग के कार्यालय में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश तेज हो गया.

पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताबों में महाराणा प्रताप पर विवादास्पद लेख, देखें- इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत की डिबेट

वहीं, कार्यालय के बाहर ही लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अडे़ रहे. स्थानीय निवासी गोविंद सिंह चंद्रावत ने बताया कि तेज गर्मी के चलते काफी समय से पानी की समस्या हो रही है. पानी की समस्या के लिए जेईएन और एईएन को फोन करने पर भी जवाब नहीं मिलता है, ना तो किसी का फोन रिसीव होता है. किसी प्रकार की शिकायत पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

लोग पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा. लोगों को काफी दूर से पानी भरकर लाने को मजबूर होना पड़ रहा है. करीब डेढ़ माह से किसी भी कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है. लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जलदाय कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की है.

पढ़ें- कोरोना इलाज को लेकर सरकार और अस्पताल एसोसिएशन आमने-सामने, IMA ने दिया ये तर्क

जयसिंहपुरा खोर में पंचवटी कॉलोनी, नंद वाटिका, सरपंच कॉलोनी, स्वामी सर्वानंद कॉलोनी, तेला कुआं नगर, साईं वाटिका कॉलोनी, श्याम वाटिका द्वितीय, तेजाजी नगर, तेजाजी के मंदिर के पास, ओम शिव नगर, शारदा कॉलोनी, आरएम स्वीट्स के पास वाली गली समेत अनेक कॉलोनियों में करीब डेढ़ महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही. लोगों को मजबूरन पानी के टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.