ETV Bharat / city

Reality check: जयपुर के चार दिवारी क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर लोग लापरवाह, नहीं हो रही धारा 144 की पालना - विशेष खबर

फेस्टिवल सीजन खत्म होने के साथ प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए गहलोत सरकार ने प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी है. लेकिन, हालात यह है कि लोग ना कोरोना गाइडलाइंस की पालना कर रहे है और ना ही धारा 144 की पालना कर रहे हैं. इसको लेकर जयपुर शहर के चार दिवारी क्षेत्र में ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया.

Jaipur News, reality check , कोरोना महामारी, धारा 144
जयपुर में नहीं हो रही धारा 144 की पालना
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:54 AM IST

जयपुर. राजधानी का चार दिवारी क्षेत्र वो क्षेत्र कहा जाता है, जब कोई चीज कहीं नहीं मिलती, वो यहां मिलती है. यही वजह है कि लोग भी बड़ी संख्या में इसी क्षेत्र में खरीददारी करने आते हैं. लेकिन, वो खरीददारी भी किस काम की, जिससे आप की जान पर बन आए. जयपुर शहर के चार दिवारी क्षेत्र में ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया तो सामने आया कि ना लोग बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और ना धारा 144 की पालना कर रहे हैं.

जयपुर में नहीं हो रही धारा 144 की पालना

पढ़ें: Special : 20 हजार कैदियों पर कोरोना का ग्रहण...7 महीने से नहीं मिल पाए परिवार से

वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गहलोत सरकार ने 20 नंवबर की मध्य रात्रि से राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी है. 19 जनवरी की मध्य रात्रि तक ये आदेश लागू रहेगा. आदेश के तहत 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी. गृह विभाग के आदेश के अनुसार निर्वाचन प्रक्रियाओं, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों, चिकित्सा संस्थानों, राजकीय संस्थानों और शिक्षण संस्थानों में होने वाली परीक्षा को धारा 144 से मुक्त रखा गया है. लेकिन सरकार के इस आदेश के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं.

जयपुर के चार दिवारी क्षेत्र की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. भीड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे सब कुछ सामान्य हो. दुकानदार भी कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे है. बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोग भी इस बात से चिंतित हैं कि बाजार में वो लोग भी आ रहे है, जिन्हें बाजार में कोई विशेष खरीददारी नहीं करनी है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना का इफेक्ट नहीं हुआ खत्म, बाकी सभी बीमारियों के इलाज पर लगा ब्रेक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के मद्देनजर लोगों से बड़ी संख्या में एक जगह पर एकत्रित नहीं होने की अपील की है. सरकर ने ये फैसला जनहित में किया है. वहीं, सरकार ये भी चाहती है कि बल प्रयोग की बजाय इसकी पालना लोग खुद कर सरकार का सहयोग करें. लेकिन, ऐसा होता अभी तो नजर नहीं आ रहा है. वहीं, फेस्टिवल सीजन खत्म होने के साथ प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा हुआ है.

जयपुर. राजधानी का चार दिवारी क्षेत्र वो क्षेत्र कहा जाता है, जब कोई चीज कहीं नहीं मिलती, वो यहां मिलती है. यही वजह है कि लोग भी बड़ी संख्या में इसी क्षेत्र में खरीददारी करने आते हैं. लेकिन, वो खरीददारी भी किस काम की, जिससे आप की जान पर बन आए. जयपुर शहर के चार दिवारी क्षेत्र में ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया तो सामने आया कि ना लोग बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और ना धारा 144 की पालना कर रहे हैं.

जयपुर में नहीं हो रही धारा 144 की पालना

पढ़ें: Special : 20 हजार कैदियों पर कोरोना का ग्रहण...7 महीने से नहीं मिल पाए परिवार से

वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गहलोत सरकार ने 20 नंवबर की मध्य रात्रि से राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी है. 19 जनवरी की मध्य रात्रि तक ये आदेश लागू रहेगा. आदेश के तहत 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी. गृह विभाग के आदेश के अनुसार निर्वाचन प्रक्रियाओं, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों, चिकित्सा संस्थानों, राजकीय संस्थानों और शिक्षण संस्थानों में होने वाली परीक्षा को धारा 144 से मुक्त रखा गया है. लेकिन सरकार के इस आदेश के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं.

जयपुर के चार दिवारी क्षेत्र की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. भीड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे सब कुछ सामान्य हो. दुकानदार भी कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे है. बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोग भी इस बात से चिंतित हैं कि बाजार में वो लोग भी आ रहे है, जिन्हें बाजार में कोई विशेष खरीददारी नहीं करनी है.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना का इफेक्ट नहीं हुआ खत्म, बाकी सभी बीमारियों के इलाज पर लगा ब्रेक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के मद्देनजर लोगों से बड़ी संख्या में एक जगह पर एकत्रित नहीं होने की अपील की है. सरकर ने ये फैसला जनहित में किया है. वहीं, सरकार ये भी चाहती है कि बल प्रयोग की बजाय इसकी पालना लोग खुद कर सरकार का सहयोग करें. लेकिन, ऐसा होता अभी तो नजर नहीं आ रहा है. वहीं, फेस्टिवल सीजन खत्म होने के साथ प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.