जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर आम आदमी पार्टी ने कटाक्ष किया है. पार्टी के शहर अध्यक्ष जवाहर शर्मा ने कहा कि शह और मात के खेल में प्रदेश की जनता पिस रही है. शर्मा ने बयान जारी कर प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस और केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा दोनों पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है. व्यापार और काम-धंधे पूरी तरह से चौपट हो चुके हैं. किंतु राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार व प्रमुख विपक्षी दल भाजपा दोनों के दोनों दलों ने मिलकर प्रदेश की जनता को बेसहारा छोड़ दिया है.
शर्मा ने कहा कि यह संकट की घड़ी है सत्ता और विपक्ष दोनों को मिलकर प्रदेश की जनता को इस विकट घड़ी से उबारने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए. किंतु ये दोनों दल मिलकर विकट परिस्थिति में राजनीति करने का अवसर ढूंढ, वोट देने वाली जनता को मौत के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. शर्मा ने कहा कि जहां कांग्रेस और भाजपा को जनता के बीच में रहकर अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए था. आज उन्हीं के जनप्रतिनिधि जनता के दिए हुए टैक्स के पैसों पर ऐशोआराम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः तीसरी बार कैबिनेट का प्रस्ताव लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण, विधायक दल की बैठक में होगी चर्चा: अविनाश पांडे
दोनों दलों की अवसरवादी राजनीति के चलते राज्य की भोली-भाली जनता पीस रही है. जहां प्रदेश की जनता सरकार से राहत की आस लगाए हुए बैठी थी. अब उसी जनता पर ऐशोआराम का टैक्स महंगे बिजली और पानी के बिल, निजी स्कूलों के संचालकों को संरक्षण देकर लगाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में बढ़ती बेरोजगारी, चौपट हुए व्यापार धंधे पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही ध्यान नहीं दे रही है. जिससे जनता में गंभीर निराशा उत्पन्न हो गई है. ऐसे समय में पक्ष और विपक्ष के सियासी शह और मात के खेल में आम जनता अपने आप को बेसहारा और ठगा महसूस कर रही है.
आम आदमी पार्टी प्रदेश यूथ संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि अब समय आ चुका है कि प्रदेश की जनता को दिल्ली की तरह राजस्थान में भी बदलाव की बढ़ना होगा. भाजपा और कांग्रेस की अवसरवादी राजनीति को समाप्त करने के लिए आम आदमी पार्टी की व्यवस्था परिवर्तन की राजनीति को अपना कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए. आज जैसे पूरे विश्व मे दिल्ली देश का नाम रोशन कर रही है, उसी तर्ज पर राजस्थान में विकास की बयार बहनी चाहिए.