जयपुर. निर्भया के चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह 5:30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी की सजा दी गई. चारों दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने के बाद पूरे भारत में लोगों की ओर से खुशी जाहिर की जा रही है. निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी लोगों ने खुशी जताते हुए निर्भया की आत्मा को शांति प्राप्त होने की कामना की. इसके साथ ही निर्भया प्रकरण को लेकर आमजन ने अपनी राय भी जाहिर की.
निर्भया प्रकरण में चारों दरिंदों को फांसी की सजा दिए जाने के बाद ईटीवी भारत ने जयपुर वासियों से इस पूरे प्रकरण को लेकर उनका मत जाना. जयपुर की महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निर्भया उसके माता-पिता और इस प्रकरण से जुड़े हुए उन तमाम लोगों को सच्चा न्याय मिला है.
पढ़ें- जानें, भारत में फांसी के लिए क्या हैं कानून
महिलाओं ने कहा कि दोषियों को फांसी पर लटका कर समाज में उन लोगों को एक सख्त संदेश दिया गया है, जो दरिंदगी को अंजाम देते हैं. इसके साथ ही आमजन ने यह भी कहा कि सरकार को ऐसे प्रकरणों में जल्द फैसला करने के लिए कानून और न्याय व्यवस्था में बदलाव भी करने चाहिए.
निर्भया को न्याय मिलने में 8 वर्ष का एक लंबा समय लग गया, जिसे देखते हुए सरकार को यह चीज सुनिश्चित करनी चाहिए कि अब अन्य दरिंदों को सजा मिलने में इतना वक्त ना लगे. इसके साथ ही आमजन ने चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए निर्भया की आत्मा को शांति मिलने की कामना की.