ETV Bharat / city

जयपुर में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

राजधानी जयपुर के बनीपार्क क्षेत्र में स्वामी बस्ती में पानी की किल्लत से परेशान लोग आक्रोशित हो गए. और बस्ती के बाहर सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया.

लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
author img

By

Published : May 3, 2019, 5:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है. वैसे-वैसे पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है. जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जलदाय विभाग पानी की किल्लत नहीं होने के लाख दावे करता है. इसके बावजूद लोगों के घरों में कई दिनों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. और कहीं-कहीं कम प्रेशर से पानी की आपूर्ति हो रही है. राजधानी के बनीपार्क क्षेत्र में स्वामी बस्ती में पानी की किल्लत से परेशान लोग आक्रोशित हो गए. और बस्ती के बाहर सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया.

स्वामी बस्ती की निवासी महिला ने बताया कि कम प्रेशर से पानी आने के कारण पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सड़क पार कर दूसरी जगह पानी लेने जाना पड़ रहा है. इस दौरान हादसा होने का डर बना रहता है. वहीं बस्ती के जीतू स्वामी का कहना है कि विभाग को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है. इस बार अधिकारियों ने 2 दिन में समस्या समाधान की बात कही है. अगर 2 दिन में समाधान नहीं होता है, तो हमें मजबूरन दूसरा कदम उठाना पड़ेगा.

जयपुर में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

बस्ती वालों ने बताया कि पहले बस्ती में 5 सरकारी नल थे. लेकिन विभाग ने 10 दिन पहले सरकारी नलों के कनेक्शन भी काट दिए. जिसके कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पहले सरकारी नल से पानी की आपूर्ति को जाती थी. बस्ती वालों के द्वारा जाम लगाने के बाद जलदाय विभाग हरकत में आया और एक टैंकर पानी स्वामी बस्ती के लिए भिजवाया. इस पर लोगों का कहना था कि एक टैंकर पानी से पूरी बस्ती में आपूर्ति कैसे होगी, हालांकि कुछ लोगों ने टैंकर से पानी भरा.

जयपुर. प्रदेश में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है. वैसे-वैसे पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है. जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जलदाय विभाग पानी की किल्लत नहीं होने के लाख दावे करता है. इसके बावजूद लोगों के घरों में कई दिनों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. और कहीं-कहीं कम प्रेशर से पानी की आपूर्ति हो रही है. राजधानी के बनीपार्क क्षेत्र में स्वामी बस्ती में पानी की किल्लत से परेशान लोग आक्रोशित हो गए. और बस्ती के बाहर सड़क पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया.

स्वामी बस्ती की निवासी महिला ने बताया कि कम प्रेशर से पानी आने के कारण पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सड़क पार कर दूसरी जगह पानी लेने जाना पड़ रहा है. इस दौरान हादसा होने का डर बना रहता है. वहीं बस्ती के जीतू स्वामी का कहना है कि विभाग को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है. इस बार अधिकारियों ने 2 दिन में समस्या समाधान की बात कही है. अगर 2 दिन में समाधान नहीं होता है, तो हमें मजबूरन दूसरा कदम उठाना पड़ेगा.

जयपुर में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

बस्ती वालों ने बताया कि पहले बस्ती में 5 सरकारी नल थे. लेकिन विभाग ने 10 दिन पहले सरकारी नलों के कनेक्शन भी काट दिए. जिसके कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पहले सरकारी नल से पानी की आपूर्ति को जाती थी. बस्ती वालों के द्वारा जाम लगाने के बाद जलदाय विभाग हरकत में आया और एक टैंकर पानी स्वामी बस्ती के लिए भिजवाया. इस पर लोगों का कहना था कि एक टैंकर पानी से पूरी बस्ती में आपूर्ति कैसे होगी, हालांकि कुछ लोगों ने टैंकर से पानी भरा.

Intro:जयपुर। जैसे-जैसे प्रदेश में तापमान बढ़ रहा है वैसे-वैसे पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है। इसका असर लोगों पर पड़ रहा है लेकिन विभाग आंखें मूंद कर बैठा हुआ है हालांकि विवाग लाख दावे करता है कि गर्मी में पानी की किसी भी तरह की कोई किल्लत नहीं होगी। इसके बावजूद भी लोगों के घरों में कई दिनों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और कही पहुंच भी रहा है तो वह भी कम कंप्रेशर से पहुंच रहा है। पानी की किल्लत से परेशान लोग आक्रोशित हो गए लोगों ने बस्ती के बाहर सड़क पर पत्थर रख कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा कर जाम हटवाया। पानी नही आने से आक्रोशित बस्ती के लोगो ने मटके भी फोड़े।


Body:बस्ती के लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पानी बहुत कम प्रेशर से आ रहा है जिससे मात्र पीने का पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है वह भी सभी को नहीं मिल रहा है। आज पानी बिल्कुल भी नहीं आया इसके कारण बस्ती वाले आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया।

विभाग में पांच सरकारी कनेक्शन भी काटे-
बस्ती वालो ने बताया कि पहले बस्ती में 5 सरकारी नल थे लेकिन विभाग ने 10 दिन पहले सरकारी नलों की करेक्शन भी काट दिए। इससे लोगों को पानी के लिए और ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है पहले सरकारी नल से पानी की पर्याप्त आपूर्ति को जाती थी मंदिर में रहने वाले पंडित ने बताया कि पानी के कारण काफी परेशान होना पड़ रहा है मंदिर में कनेक्शन भी कार्य से भी विभाग ने काट दिया।


Conclusion:हस्ती की महिला माया ने बताया 10-15 दिनों से पानी का प्रेशर कम आ रहा है। इससे पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। दूसरी जगह सड़क पार करके पानी के लिए जाना पड़ता है हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। माया ने बताया कि नहाने धोने खाना बनाने आदि कामों के लिए पानी की जरूरत होती है माया ने बताया कि सरकारी नल के कनेक्शन भी काट सीए गए गए हैं जिससे और ज्यादा परेशानी हो रही है।
स्वामी बस्ती के जीतू स्वामी ने बताया कि डेढ़ महीने पहले पानी सही आ रहा था। उसके बाद से हालत बिगड़ने शुरू हो गए। 15-20 दिन से पानी की परेशानी ज्यादा हो रही है। विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत भी कराया लेकिन हर बार आश्वासन देता रहा और आज मजबूरी में हमें रास्ता जाम करना पड़ा। हर बार अधिकारी यही जवाब देते हैं कि हम प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जीतू स्वामी ने कहा शिवा के अधिकारी ने कहा कि 2 दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा कि 2 दिन में समाधान नहीं होता है तो हमें मजबूरन दूसरा कदम उठाना पड़ेगा।

बस्ती की महिला भंवरी देवी ने बताया कि विभाग पानी तो देता नहीं है लेकिन बिल दुनिया भर का भेज देता है। भंवरी देवी ने कहा कि आज हर काम के लिए पानी की जरूरत होती है कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है पानी का प्रेशर कम आने से लोग बहुत परेशान है
जाम लगने के बाद विभाग हरकत में आया और एक टैंकर बस्ती के लिए भिजवाया लेकिन लोगों ने कहा कि एक टैंकर से क्या होगा हालांकि कुछ लोगों ने टैंकर से पानी भरा।

बाईट जीतू स्वामी, माया और भंवरी देवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.