जयपुर. वैश्विक महामारी 'कोरोना' से जंग को लेकर प्रदेश में लगाए गए, लॉकडाउन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जारी जनता कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. प्रदेश में गत 31 मार्च तक लगाए गए, लॉक डाउन और आज के जनता कर्फ्यू के चलते ना केवल गली मोहल्ले में लोग अपने घरों में कैद रहे, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 भी सुना और वीरान नजर आ रहा है.
ईटीवी भारत ने NH-8 और उसके आसपास के क्षेत्रों का लिया जायजा तो इक्का-दुक्का वाहनों की आवाजाही के अलावा सब जगह सन्नाटा पसरा मिला. हाईवे पर इक्का-दुक्का वाहन नजर आए.
दुकान प्रतिष्ठान और घर तक दिखे बंद
नेशनल हाईवे-8 यानी अजमेर रोड बाहरी और दुपहिया वाहनों से बारा नजर आता है. यहां निरंतर इन की आवाजाही यहां दिखती है, लेकिन अन्य दिनों की तुलना में यहां इक्का-दुक्का वाहन ही चलते नजर आए जबकि अजमेर रोड से लगती कॉलोनियों और बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा नजर आया या फिर कहें, कोरोना से इस जंग में सब लोग एकजुट नजर आए और इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाते दिखे.
पढ़ें- जनता कर्फ्यू: जयपुर के विराट नगर में विधायक इंद्राज गुर्जर ने सभी से की सहयोग की अपील
जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन साथ-साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील कुछ दिनों पहले की थी, लेकिन शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी 31 मार्च तक प्रदेश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. यह कदम सरकार ने एतिहात के रूप में उठाया है ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. यही कारण है कि जनता कर्फ्यू और सरकार के लॉक डाउन का असर साथ-साथ दिखने लगा.