जयपुर. सालों के इंतजार के बाद बुधवार का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. इसे लेकर छोटीकाशी जयपुर में मंगलवार को दीवाली सा माहौल देखने को मिला. जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने दीपक जलाकर और आतिशबाजी कर अपने-अपने अंदाज में इस अवसर को सेलिब्रेट किया. लोगों अपने घरों के दीपक जलाए और कई जगह श्रीराम की महाआरती भी की गई.
भारतीय जनता जनता पार्टी सांगानेर विधानसभा की ओर से मानसरोवर में एक भव्य कार्यक्रम हुआ. शाम को रजत पथ चौराहे पर स्थानीय विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भगवान राम की आरती की. महिलाओं ने 501 दीपक जलाकर भगवान राम की आरती की. इसके बाद रजत पथ चौराहे पर भव्य आतिशबाजी भी की गई. विधायक अशोक लाहोटी ने कोरोना काल की समाप्ति के बाद स्थानीय लोगों के साथ रामलला के दर्शन के इच्छुक दर्शनार्थियों को ले जाने का आह्वान भी किया.
पढ़ें- अयोध्या में चितौड़गढ़ के कारसेवकों ने भी लिया था भाग, पुराने Photos देख हुए भावुक
इस अवसर पर लोगों ने दीपक जलाकर भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए. इसी तरह से वैशाली नगर में भी भगवान राम का मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जमवाय सेवा समिति की ओर से मंगलवार को वैशाली नगर के गांधी पथ पर स्थित रघुनाथ मंदिर में यह कार्यक्रम हुआ. यहां 501 दीपों के साथ महाआरती हुई.
पढ़ें- ग्रामीणों और युवाओं ने 100 बीघा ओरण भूमि पर सेवण घास लगाने की कवायद की शुरू
समिति के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि शाम 7 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. इसके बाद दीपों से महाआरती की गई. इसके अलावा भी जयपुर के अलग-अलग इलाकों में महाआरती का आयोजन किया गया और दीपक जलाए गए. इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया. कई जगहों पर दीपकों से श्रीराम बनाकर भी खुशी का इजहार किया गया. बता दें कि राम मंदिर बनने को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है और लोग इस खुशी को अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट कर रहे हैं. बुधवार को भी जयपुर के कई इलाकों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.