ETV Bharat / city

जयपुर: राशन नहीं मिलने पर कच्ची बस्ती के लोगों ने सड़क पर उतरकर जताई नाराजगी

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते गरीब और बेसहारा लोगों के लिए सरकार की ओर से राशन और भोजन की व्यवस्था की जा रही है. वहीं सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी भी गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. इसके बावजूद भी जयपुर के झालाना कच्ची बस्ती में राशन नहीं मिलने पर हंगामा देखने को मिला.

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:39 PM IST

जयपुर की खबर, covid-19
राशन नहीं मिलने पर सड़क पर उतरी महिलाएं

जयपुर. राजधानी में कोरोना के संकट के बीच राशन नहीं मिलने से नाराज झालाना कच्ची बस्ती के लोग सड़क पर उतर आए. बस्ती के लोगों को काफी दिनों से खाने-पीने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

राशन नहीं मिलने पर कच्ची बस्ती के लोगों ने सड़क पर उतरकर जताई नाराजगी

प्रशासन की ओर से राशन और भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. लेकिन सभी लोगों तक ये सहायता नहीं पहुंच पा रही. ऐसे में आज जिन लोगों को राशन नहीं मिला वो सड़कों पर उतर आए और प्रशासन और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर आकर बैठ गए. सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रशासन से राशन सामग्री पहुंचाने की मांग की.

दरअसल, झालाना कच्ची बस्ती में गरीब और बेसहारा लोग रहते हैं. लॉकडाउन के चलते सभी काम-धंधे बंद होने की वजह से मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में सरकार की ओर से गरीब और बेसहारा लोगों को राशन और भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

बस्ती में प्रशासन की ओर से राशन सामग्री वितरित की गई. लेकिन सभी लोगों तक राशन सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. जिसके चलते राशन सामग्री नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि अपने चहेतों को ही राशन पहले वितरित किया जाता है.

पढ़ें: जयपुर नगर निगम सख्त : रामगंज में सैनिटेशन के लिए बनाई टीम, स्वेच्छा से अनुपस्थित चल रहे 42 सफाई कर्मचारियों की छुट्टी

इसके बाद अन्य लोगों को प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष जताया और सरकार से मांग की है कि सभी को समान रूप से समझा जाए और राशन सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. ताकि गरीब और बेसहारा लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

जयपुर. राजधानी में कोरोना के संकट के बीच राशन नहीं मिलने से नाराज झालाना कच्ची बस्ती के लोग सड़क पर उतर आए. बस्ती के लोगों को काफी दिनों से खाने-पीने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

राशन नहीं मिलने पर कच्ची बस्ती के लोगों ने सड़क पर उतरकर जताई नाराजगी

प्रशासन की ओर से राशन और भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. लेकिन सभी लोगों तक ये सहायता नहीं पहुंच पा रही. ऐसे में आज जिन लोगों को राशन नहीं मिला वो सड़कों पर उतर आए और प्रशासन और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर आकर बैठ गए. सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रशासन से राशन सामग्री पहुंचाने की मांग की.

दरअसल, झालाना कच्ची बस्ती में गरीब और बेसहारा लोग रहते हैं. लॉकडाउन के चलते सभी काम-धंधे बंद होने की वजह से मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खाने-पीने की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में सरकार की ओर से गरीब और बेसहारा लोगों को राशन और भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

बस्ती में प्रशासन की ओर से राशन सामग्री वितरित की गई. लेकिन सभी लोगों तक राशन सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. जिसके चलते राशन सामग्री नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि अपने चहेतों को ही राशन पहले वितरित किया जाता है.

पढ़ें: जयपुर नगर निगम सख्त : रामगंज में सैनिटेशन के लिए बनाई टीम, स्वेच्छा से अनुपस्थित चल रहे 42 सफाई कर्मचारियों की छुट्टी

इसके बाद अन्य लोगों को प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष जताया और सरकार से मांग की है कि सभी को समान रूप से समझा जाए और राशन सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. ताकि गरीब और बेसहारा लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.