जयपुर. केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जहां पहले रोजाना 200 से 300 लाइसेंस बनाए जाते थे. तो वहीं अब आवेदकों की संख्या बढ़कर 500 हो गई है. ऐसे में विभाग के अंतर्गत लाइसेंस बनवाने को लेकर पेंडेंसी बढ़ती जा रही है. आमजन को लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ही करीब 1 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ रहा है.
यदि आप अपना लाइसेंस बनवाने झालाना आरटीओ कार्यालय जा रहे हैं, तो एक बार ऑनलाइन अपनी डेट जरूर जान लें. क्योंकि इस समय झालाना आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस को लेकर बड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले आमजन को ई-मित्र पर जाकर अपना फॉर्म भरना पड़ता है. ऐसे में विभाग की तरफ से उनको डेट भी दी जाती है. लेकिन अब ये डेट एक से डेढ़ महीने बाद तक की दी जा रही है. ऐसे में यदि आपको वाहन चलाना है, तो एक से डेढ़ महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, डेढ़ महीने के इंतजार के बाद परमानेंट लाइसेंस बनवाने में भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढे़ंः ज्वेलरी शोरूम से 1 करोड़ की लूट करने वाले बदमाश चिन्हित, जयपुर पुलिस का दावा जल्द होगा खुलासा
बता दें कि, परमानेंट लाइसेंस में भी पेंडेंसी लगातार बढ़ रही है. यदि आप विभाग में जाकर डेट लेना चाहेंगे, तो आपको करीब एक महीने बाद की डेट दी जाएगी. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, विभाग की तरफ से लगातार पेंडेंसी खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन कोरोना काल में लोग अपने वाहनों का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में लाइसेंस आवेदकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते लगातार विभाग में पेंडेंसी बढ़ती जा रही है.