जयपुर. राजधानी के शास्त्रीनगर में 7 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म मामले में इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन तनाव का भय बरकरार है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से गश्त की जा रही है. वहीं प्रशासन ने इंटरनेट पर प्रतिबंध की अवधि 24 घंटे के लिए बढ़ा दी है. पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले में पल पल की मॉनिटरिंग कर रहे है. खुद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव शास्त्री नगर थाने में डेरा डाले हुए है.
क्षेत्र में मंगलवार को उपजे विवाद में वाहनों के शीशे तोड़ने और मकानों पर पथराव के दो मुकदमे दर्ज हुए हैं. एक मामले में 22 लोग नामजद किए गए है. जिनकी धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया. वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शास्त्रीनगर थाने में एक अहम बैठक भी ली. वहीं दूसरी तरफ जेके लोन अस्पताल में बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है. चिकित्सकों की एक स्पेशल टीम बच्ची की निगरानी कर रही है. हर दो घंटे में मेडिकल बुलेटिन जारी कर बच्ची की स्थिति के बारे में अपडेट दिया जा रहा है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए आमजन की भी मदद ली जा रही है.
गौरतलब है कि शास्त्री नगर इलाके में मासूम से दुष्कर्म मामले को लेकर बवाल के बाद अफवाहों को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के 13 थाना क्षेत्र में इंटरनेट पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया गया था. मंगलवार से शुरू हुए प्रतिबंध की मियाद बुधवार को सुबह 10 बजे खत्म हो गई थी. लेकिन व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद 24 घंटे की अवधि और बढ़ा दी गई. जिसके बाद गुरुवार सुबह 10 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद रहेगा. वहीं बाद में हालात देखकर इंटरनेट चालू या बंद रखने का फैसला लिया जाएगा.