जयपुर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अब पूरी तरीके से मिशन 2023 की तैयारियों (Dotasara preparations for Mission 2023) में जुट गये हैं. यही कारण है कि डोटासरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए जिलों के दौरे कर रहे हैं. वह जिलों में चल रहे आवासीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद भी कायम कर रहे हैं और संगठन को मजबूत करने का प्रयास भी कर रहे हैं.
30 मार्च तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा प्रमुख जिलों में आवासीय शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से चर्चा (Dotasra to visit Congress training camps) करेंगे. इसके बाद राजधानी जयपुर में एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के आला नेतृत्व का सीधा संवाद होगा.
छोटे कार्यकर्ता रखेंगे अपनी बात : राजस्थान कांग्रेस के अधिवेशन में ब्लॉक अध्यक्षों जिलाध्यक्ष समेत कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ताओं को बोलने का मौका नहीं मिला, केवल सीकर की जिला अध्यक्ष और एक अन्य नेता के अलावा सभी मंत्रियों और विधायकों ने ही अपनी बात रखी. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में यह नाराजगी थी कि जब उन्हें इतनी दूर से बुलाया गया है तो उनकी बात क्यों नहीं सुनी जा रही है.
ऐसे में अब पार्टी ने तय किया है कि 2 महीने बाद जब सभी जिलों में आवासीय प्रशिक्षण शिविर पूरे हो जाएंगे, उसके बाद एक और अधिवेशन कांग्रेस पार्टी की ओर से बुलाया जाएगा जिसमें कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ताओं को बोलने का मौका दिया जाएगा.
डिजिटल मेंबरशिप पूरी होने के बाद होगा अधिवेशन : 2 महीने बाद राजस्थान में होने वाले अधिवेशन से पहले पार्टी का सदस्यता अभियान पूरा हो चुका हो जाएगा. इसका मतलब है कि अब पीसीसी और एआईसीसी के नए सदस्यों की नियुक्ति होगी. ऐसे में अगले सम्मेलन में नए पीसीसी और एआईसीसी सदस्य शामिल होंगे जो अपनी बात पार्टी के सामने रखेंगे.
इससे भी खास बात यह रहेगी कि डिजिटल मेंबरशिप अभियान के जरिए कांग्रेस पार्टी इस बार जो नए सदस्य बनेंगे, उनकी पूरी डिटेल पार्टी के पास रहेगी. इसी डिटेल के माध्यम से अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी सोशल मीडिया पर एक्टिव करेगी. इन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं की बात और सरकार के कामकाज का ब्यौरा भेजेगी, ताकि भाजपा से सोशल मीडिया के जरिए लड़ाई लड़ी जा सके.