ETV Bharat / city

डोटासरा का पलटवार, राजस्थान में उलटफेर कर CM नहीं बन सके गजेंद्र सिंह, मिटा रहे अपनी खीज - Rajasthan Politics

केंद्रीय मंत्री शेखावत के आरोपों पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में राजनीतिक उलटफेर कर (Dotasra Targets Gajendra Singh) गजेंद्र सिंह मुख्यमंत्री नहीं बन सके, इसलिए अपनी खीज मिटा रहे हैं. सीकर के होकर भी पता नहीं कहां से झूठ बोलना सीख लिया.

Dotasra Targets Gajendra Singh
डोटासरा और गजेंद्र सिंह
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 10:11 PM IST

जयपुर. दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग समेत (Alwar Mob Lynching Case) अन्य मुद्दों पर राजस्थान की सरकार को कटघरे में खड़ा किया, तो उसका जवाब देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सामने आए.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह पर (Dotasra Targets Gajendra Singh) अनर्गल बयानबाजी करने के आरोप लगाने के साथ ही कहा कि राजस्थान में शेखावत राजनीतिक उठापटक कर सरकार को गिरा नहीं पाए, जिससे उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना अधूरा रह गया. यही कारण है कि वह अपनी खीज मिटाने के लिए सरकार पर इस तरह के अनर्गल आरोप लगाते हैं.

डोटासरा का पलटवार, सुनिए क्या कहा

चाहे अलवर की घटना हो, जयपुर की घटना हो या जालोर की घटना, सरकार ने तुरंत (PCC Chief Dotasra Alleged Union Minister Shekhawat) एक्शन लिया और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. डोटासरा ने कहा कि शेखावत न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा के नेताओं का भी अपमान कर रहे हैं, क्योंकि वह केवल दो बार की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे ही नहीं बल्कि गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ को भी कुछ नहीं समझते. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि नितिन गडकरी को आज भाजपा की संसदीय चुनाव समिति से हटाने से शेखावत खुश थे और इसी के चलते उन्होंने दिल्ली में अपनी बात रखी.

डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो ऐसे लगा जैसे कि वह ईस्ट राजस्थान कैनाल योजना को लेकर (Politics on ERCP) कोई घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा करने की जगह उन्होंने केवल आरएसएस की पाठशाला में जो झूठ बोलना सिखाया जाता है वही बात उन्होंने रखी. डोटासरा ने कहा कि शेखावत केवल राजनीति से प्रेरित होकर बयानबाजी करते हैं, जिसकी हम निंदा करते हैं. पता नहीं क्या कारण है कि सीकर के होने के बावजूद भी वो झूठ बोलते हैं.

पढ़ें : राज्यवर्धन सिंह बोले, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या के कारण हुई जालोर की घटना

क्या कहा था केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ? : दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, 'बलात्कार के मामले में आज राजस्थान नंबर एक है और नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त के मामले में वह दूसरे स्थान पर है.'

राजस्थान से सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रियंका वाड्रा जैसी कांग्रेस की शीर्ष नेता राजस्थान में छुट्टियां मनाने आती हैं, लेकिन यहां के बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर एक शब्द नहीं बोलती हैं. शेखावत ने कहा, '15 अगस्त को जब देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था तब राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले और सब्जियां बेचकर अपना व परिवार का गुजारा करने वाले चिरंजी लाल नाम के एक शख्स की समाज विशेष के लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.'

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में राजस्थान ने 'भीड़ द्वारा की गई हत्याओं, महिलाओं के खिलाफ अपराध और एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ अपराध के मामले में नया रिकार्ड' बना दिया है. उन्होंने सवाल किया कि राजस्थान में इतनी बड़ी घटनाएं हो रही हैं और सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मानवाधिकार के पैरोकार कहां है ? शेखावत ने कहा कि हाथरस और उन्नाव की घटनाओं को लेकर 'घड़ियाली आंसू' बहाने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजस्थान पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से कुछ दिन राजस्थान में गुजारने की अपील भी की.

जयपुर. दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग समेत (Alwar Mob Lynching Case) अन्य मुद्दों पर राजस्थान की सरकार को कटघरे में खड़ा किया, तो उसका जवाब देने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सामने आए.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह पर (Dotasra Targets Gajendra Singh) अनर्गल बयानबाजी करने के आरोप लगाने के साथ ही कहा कि राजस्थान में शेखावत राजनीतिक उठापटक कर सरकार को गिरा नहीं पाए, जिससे उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना अधूरा रह गया. यही कारण है कि वह अपनी खीज मिटाने के लिए सरकार पर इस तरह के अनर्गल आरोप लगाते हैं.

डोटासरा का पलटवार, सुनिए क्या कहा

चाहे अलवर की घटना हो, जयपुर की घटना हो या जालोर की घटना, सरकार ने तुरंत (PCC Chief Dotasra Alleged Union Minister Shekhawat) एक्शन लिया और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. डोटासरा ने कहा कि शेखावत न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा के नेताओं का भी अपमान कर रहे हैं, क्योंकि वह केवल दो बार की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे ही नहीं बल्कि गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ को भी कुछ नहीं समझते. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि नितिन गडकरी को आज भाजपा की संसदीय चुनाव समिति से हटाने से शेखावत खुश थे और इसी के चलते उन्होंने दिल्ली में अपनी बात रखी.

डोटासरा ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो ऐसे लगा जैसे कि वह ईस्ट राजस्थान कैनाल योजना को लेकर (Politics on ERCP) कोई घोषणा करेंगे, लेकिन ऐसा करने की जगह उन्होंने केवल आरएसएस की पाठशाला में जो झूठ बोलना सिखाया जाता है वही बात उन्होंने रखी. डोटासरा ने कहा कि शेखावत केवल राजनीति से प्रेरित होकर बयानबाजी करते हैं, जिसकी हम निंदा करते हैं. पता नहीं क्या कारण है कि सीकर के होने के बावजूद भी वो झूठ बोलते हैं.

पढ़ें : राज्यवर्धन सिंह बोले, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या के कारण हुई जालोर की घटना

क्या कहा था केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ? : दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, 'बलात्कार के मामले में आज राजस्थान नंबर एक है और नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त के मामले में वह दूसरे स्थान पर है.'

राजस्थान से सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रियंका वाड्रा जैसी कांग्रेस की शीर्ष नेता राजस्थान में छुट्टियां मनाने आती हैं, लेकिन यहां के बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर एक शब्द नहीं बोलती हैं. शेखावत ने कहा, '15 अगस्त को जब देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था तब राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले और सब्जियां बेचकर अपना व परिवार का गुजारा करने वाले चिरंजी लाल नाम के एक शख्स की समाज विशेष के लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.'

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में राजस्थान ने 'भीड़ द्वारा की गई हत्याओं, महिलाओं के खिलाफ अपराध और एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ अपराध के मामले में नया रिकार्ड' बना दिया है. उन्होंने सवाल किया कि राजस्थान में इतनी बड़ी घटनाएं हो रही हैं और सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मानवाधिकार के पैरोकार कहां है ? शेखावत ने कहा कि हाथरस और उन्नाव की घटनाओं को लेकर 'घड़ियाली आंसू' बहाने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजस्थान पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से कुछ दिन राजस्थान में गुजारने की अपील भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.