ETV Bharat / city

PCC चीफ डोटासरा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाई तिरंगे की उल्टी तस्वीर...गलती समझ आई तो हटाया Tweet - jaipur news

भारत में आज मंगलवार को बड़े धूमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर हर किसी ने खासकर नेताओं ने बधाइयां दीं, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बड़ी चूक हो गई. हालांकि, उन्हें बाद में अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने उसे सही कर लिया.

govind singh dotasara
तिरंगे की उल्टी तस्वीर
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:09 PM IST

जयपुर. देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. प्रदेश में चाहे कोई भी पार्टी हो, उनके मुख्यालयों में देश की पहचान तिरंगा फहराया गया. वहीं, हर बड़े नेता ने सोशल मीडिया पर भी 72वें गणतंत्र दिवस की बधाइयां दीं, लेकिन ऐसी ही एक बधाई देने में प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बड़ी चूक हो गई.

पढ़ें : जोधपुर में किसानों ने लगाए कांग्रेस और मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ नारे

दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित तो की, लेकिन उसमें तिरंगा झंडा लगाने में उनकी सोशल मीडिया टीम से गलती हो गई. डोटासरा के ट्वीट पेज पर जो तिरंगे की तस्वीर लगाई गई है उसमें हरा रंग सबसे ऊपर, बीच में सफेद और केसरिया रंग नीचे दिखाया गया है. जबकि भारत के झंडे में केसरिया रंग ऊपर, बीच में सफेद रंग और सबसे नीचे हरा रंग होता है.

वैसे तो यह गलती डोटासरा के सोशल मीडिया टीम की मानी जा रही है, लेकिन कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से ऐसी गलती की अपेक्षा कोई नहीं करता है. हालांकि, बाद में डोटासरा को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया से यह पोस्ट हटा लिया.

जयपुर. देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. प्रदेश में चाहे कोई भी पार्टी हो, उनके मुख्यालयों में देश की पहचान तिरंगा फहराया गया. वहीं, हर बड़े नेता ने सोशल मीडिया पर भी 72वें गणतंत्र दिवस की बधाइयां दीं, लेकिन ऐसी ही एक बधाई देने में प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बड़ी चूक हो गई.

पढ़ें : जोधपुर में किसानों ने लगाए कांग्रेस और मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ नारे

दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित तो की, लेकिन उसमें तिरंगा झंडा लगाने में उनकी सोशल मीडिया टीम से गलती हो गई. डोटासरा के ट्वीट पेज पर जो तिरंगे की तस्वीर लगाई गई है उसमें हरा रंग सबसे ऊपर, बीच में सफेद और केसरिया रंग नीचे दिखाया गया है. जबकि भारत के झंडे में केसरिया रंग ऊपर, बीच में सफेद रंग और सबसे नीचे हरा रंग होता है.

वैसे तो यह गलती डोटासरा के सोशल मीडिया टीम की मानी जा रही है, लेकिन कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से ऐसी गलती की अपेक्षा कोई नहीं करता है. हालांकि, बाद में डोटासरा को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया से यह पोस्ट हटा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.