ETV Bharat / city

पहली बार वेयरहाउस ई-रिसिप्ट के माध्यम से किसानों को हो रहा भुगतान, 7 दिन के अंदर पहुंच रहा खाते में पैसा

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:20 AM IST

प्रदेश में मूंग और मूंगफली की 63 हजार मीट्रिक टन से अधिक सरकारी खरीद हुई है. ऐसे में किसानों को उनकी उपज का भुगतान जल्द हो इसके लिए इस बार वेयरहाउसइज ई रिसिप्ट सेवा प्रारंभ की गई है. सहकारिता मंत्री के अनुसार यह पहली बार हुआ है, जब किसानों द्वारा उपज बेचान करने के 7 दिन के भीतर ही भुगतान सीधा उनके खाते में पहुंच रहा है.

वेयर हाउसइज ई रिसिप्ट सेवा प्रारंभ, Ware house erecept service started
वेयर हाउस ई रिसिप्ट के माध्यम से किसानों को भुगतान

जयपुर. देश में इस बार किसानों से मूंग और मूंगफली की 63 हजार मैट्रिक टन से अधिक की सरकारी खरीद हो चुकी है. यह खरीद प्रदेश के 33 हजार 686 से की गई है, जिसकी राशि 405.15 करोड़ है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी. अंजना के अनुसार किसानों को उनकी उपज का भुगतान जल्द हो इसके लिए इस बार वेयर हाउसइज ई रिसिप्ट सेवा प्रारंभ की गई है.

वेयर हाउस ई रिसिप्ट के माध्यम से किसानों को भुगतान

7 दिन में किसान के खाते में सीधा भुगतान

सहकारिता मंत्री के अनुसार यह पहली बार हुआ है, जब किसानों द्वारा उपज बेचान करने के 7 दिन के भीतर ही भुगतान सीधा उनके खाते में पहुंच रहा है. आंजना के अनुसार 20 हजार 411 किसानों को अब तक 244.57 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है. आंजना के अनुसार जयपुर जिले में 13 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर खरीद केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए है. उनके अनुसार इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जहां-जहां आवश्यकता है, वहां किसानों के हित में नए खरीद केंद्र खोले जा सके.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : जिले में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, भरतपुर अवैध खनन में प्रदेश में छठवें स्थान पर

इस बार लाखों किसानों ने कराया था ऑनलाइन पंजीयन

इस बार मूंग के लिए प्रदेश में 1 लाख 25 हजार 182 किसानों ने और मूंगफली के लिए 1 लाख 15 हजार 11 किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए बायोमेट्रिक पद्धति से ऑनलाइन पंजीयन कराया है. जिसमें से मूंग के लिए 42 हजार 740 और मूंगफली के लिए 16 हजार 570 किसानों को दिनांक आवंटित की जा चुकी है.

जयपुर. देश में इस बार किसानों से मूंग और मूंगफली की 63 हजार मैट्रिक टन से अधिक की सरकारी खरीद हो चुकी है. यह खरीद प्रदेश के 33 हजार 686 से की गई है, जिसकी राशि 405.15 करोड़ है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी. अंजना के अनुसार किसानों को उनकी उपज का भुगतान जल्द हो इसके लिए इस बार वेयर हाउसइज ई रिसिप्ट सेवा प्रारंभ की गई है.

वेयर हाउस ई रिसिप्ट के माध्यम से किसानों को भुगतान

7 दिन में किसान के खाते में सीधा भुगतान

सहकारिता मंत्री के अनुसार यह पहली बार हुआ है, जब किसानों द्वारा उपज बेचान करने के 7 दिन के भीतर ही भुगतान सीधा उनके खाते में पहुंच रहा है. आंजना के अनुसार 20 हजार 411 किसानों को अब तक 244.57 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है. आंजना के अनुसार जयपुर जिले में 13 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर खरीद केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए है. उनके अनुसार इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जहां-जहां आवश्यकता है, वहां किसानों के हित में नए खरीद केंद्र खोले जा सके.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : जिले में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, भरतपुर अवैध खनन में प्रदेश में छठवें स्थान पर

इस बार लाखों किसानों ने कराया था ऑनलाइन पंजीयन

इस बार मूंग के लिए प्रदेश में 1 लाख 25 हजार 182 किसानों ने और मूंगफली के लिए 1 लाख 15 हजार 11 किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए बायोमेट्रिक पद्धति से ऑनलाइन पंजीयन कराया है. जिसमें से मूंग के लिए 42 हजार 740 और मूंगफली के लिए 16 हजार 570 किसानों को दिनांक आवंटित की जा चुकी है.

Intro:प्रदेश में मूंग और मूंगफली की 63 हजार मीट्रिक टन से अधिक हुई सरकारी खरीद

जयपुर जिले में 13 नए खरीद केंद्र खोलने के प्रस्ताव हुए प्राप्त

पहली बार वेयर हाउस ई रिसिप्ट के माध्यम से किसानों को भुगतान, 7 दिन में हो रहा भुगतान

जयपुर (इंट्रो)
देश में इस बार किसानों से मूंग और मूंगफली की 63 हजार मैट्रिक टन से अधिक की सरकारी खरीद हो चुकी है। ये खरीद प्रदेश के 33 हजार 686 से की गई है,जिसकी राशि 405.15 करोड़ है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी। अंजना के अनुसार किसानों को उनकी उपज का भुगतान जल्द हो इसके लिए इस बार वेयरहाउसइज़ ई रिसिप्ट सेवा प्रारंभ की गई है।

7 दिन में किसान के खाते में सीधा भुगतान-
सहकारिता मंत्री के अनुसार के अनुसार यह पहली बार हुआ है जब किसानों द्वारा उपज बेचान करने के 7 दिन के भीतर ही भुगतान सीधा उनके खाते में पहुंच रहा है। आंजना के अनुसार 20 हजार 411 किसानों को अब तक 244.57 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। आंजना के अनुसार जयपुर जिले में 13 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर खरीद केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए है। उनके अनुसार इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जहां जहां आवश्यकता है वहां किसानों के हित में नए खरीद केंद्र खोले जा सके।

इस बार लाखों किसानों ने कराया था ऑनलाइन पंजीयन-

इस बार मूंग के लिए प्रदेश में 1 लाख 25 हजार 182 किसानों ने और मूंगफली के लिए 1 लाख 15 हजार 11 किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए बायोमेट्रिक पद्धति से ऑनलाइन पंजीयन कराया है। जिसमें से मूंग के लिए 42 हजार 740 और मूंगफली के लिए 16 हजार 570 किसानों को दिनांक आवंटित की जा चुकी है।

(Edited vo pkg)






Body:(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.