जयपुर. पौष माह की समाप्ति के बाद भी पौष बड़ा महोत्सव का सिलसिला जारी है. राजभवन में बुधवार को पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी शामिल हुए.
बता दें, कि पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के कर्मचारी और अधिकारियों ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन परिसर में बने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की. इस दौरान राजभर में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
वहीं कार्यक्रम में देवस्थान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा, उद्योगपति अरुण अग्रवाल सहित पुलिस और प्रशासन के कई विशिष्ट जनों ने शिरकत की. आपको बता दें, कि जयपुर में पौषमाह के दौरान पौष बड़ा महोत्सव की धूम रहती है और इससे राज्यपाल कलराज मिश्र भी अछूते नहीं रहे. इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में राम हनुमान कथा का आयोजन भी कराया था जो चर्चा का विषय बना रहा था.