जयपुर. प्रदेश के पटवारी पिछले 15 फरवरी से ग्रेड पे 3600 सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार से कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, इसके बावजूद भी अभी तक उनकी मांगें नहीं मानी गई है. जबकि राजस्थान पटवार संघ ने सरकार को साफ कह दिया है कि जब तक ग्रेड पे 3600 नहीं मिलेगी पटवारी अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे.
राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र निमिवाल का कहना है कि सरकार मानती है कि उनकी मांग वाजिब है, उसके बावजूद भी पटवारियों की मांगें नहीं मानी जा रही है. निमिवाल ने कहा कि सोमवार को पूरे देश में रंगों से होली खेली जाएगी, लेकिन शहीद स्मारक पर पटवारी काली होली खेलकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे. सोमवार को शहीद स्मारक पर पटवारी काले कपड़े पहनकर काले रंगों से होली खेलेंगे ताकि सरकार हमारी तरफ ध्यान दें और हमारी ग्रेड पे 3600 की मांग पूरी हो सके.
कानूनगो संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा पिछले 15 महीने से पटवारी लगातार ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर दिलाने की कोशिश कर रहा है. पटवारियों ने राजस्व मंडल अजमेर से जयपुर तक पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च में हजारों पटवारी जयपुर से शामिल भी हुए और विधानसभा की ओर कूच भी किया, फिर भी सरकार ने इनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया. अंत में 15 फरवरी से पटवारी लगातार शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे हैं.
बता दें, कानूनगो संघ शुरुआत से ही पटवारियों के आंदोलन को समर्थन दे रहा है. पटवारियों की मांगों पर सैद्धांतिक सहमति जताने के बावजूद भी सरकार ने अभी तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया है. ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि 2018 में लिखित समझौता होने के बावजूद भी अभी तक सरकार ने उसे लागू नहीं किया. रविवार को होली का त्योहार होने के बावजूद भी दौसा और बारां जिले के पटवारी शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं.
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पटवारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं और जो उनकी योग्यता है उसके अनुसार उनका वेतनमान बहुत कम है. उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें ग्रेड पे 3600 देना पूरी तरह से वाजिब है. सरकार को पटवारियों से सकारात्मक बात कर लिखित आश्वासन देना चाहिए.