ETV Bharat / city

पटवारियों का सरकार के खिलाफ आक्रोश, जयपुर की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन कर रखा एक दिन का उपवास - जयपुर में पटवारियों का धरना

जयपुर में ग्रेड पे 3600 सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी लगातार 15 महीनों से संघर्ष कर रहे हैं. सरकार से कई दौर की वार्ता होने के बाद भी अभी तक कोई बात नहीं बनी. जिसपर सभी पटवारियों ने मंगलवार को प्रदेश की सभी 339 तहसीलों में धरना देकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया और उसके बाद नारेबाजी की गई.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
पटवारियों का सरकार के खिलाफ आक्रोश
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश के पटवारी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी के तहत 15 फरवरी से अलग-अलग जिलों के पटवारी शहीद स्मारक पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं.

पटवारियों का सरकार के खिलाफ आक्रोश

साथ ही पटवारी राजस्व मंत्री, वित्त विभाग और मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देते हैं और कई दौर की वार्ता भी सरकार से हो चुकी है. इसके बावजूद अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ आक्रोश जताने के लिए पटवारी कई तरह की अनूठे आयोजन कर चुके हैं.

इसी को लेकर पटवारियों ने मगलवार को प्रदेश की 339 तहसीलों पर एक दिन का धरना प्रदर्शन कर उपवास रखने का निर्णय किया था. मंगलवार को प्रदेश के सभी तहसीलों पर पटवारियों ने धरना प्रदर्शन कर 1 दिन का उपवास रखा और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.

बता दें कि ग्रेड पे 3600 सहित पटवारी 9, 18, 27 के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 वर्ष की अवधि पर पदोन्नति का वेतनमान देने और इस सरकार से पहले हुए लिखित समझौतों को लागू करने की मांग कर रहे हैं. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर भी जयपुर जिले के पटवारियों ने धरना प्रदर्शन कर 1 दिन का उपवास रखा.

पढ़ें: जयपुर पुलिस के इस कदम से मोबाइल चुराने और उसका इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं

पटवारी महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हमें प्रदर्शन करते हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. सरकार पटवारियों से कई तरह के काम कराती है लेकिन उन्हें पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा. इतने अल्प वेतन में पटवारी अपनी घर खर्च नहीं चला पा रहा है. साथ ही सरकार हठधर्मिता पर उतर आई है.

महेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कई जगह पर कलेक्टर पटवारी का काम कर रहा है और गिरदावर उसकी तस्दीक करता है. उन्होंने मांग की कि पटवारी का काम करने वाले कलेक्टर की ग्रेड पे पटवारियों के समान करे ताकि. उन्हें पता चले कि किस तरह से पटवारी अल्प वेतन में काम कर रहे हैं. राजस्थान पटवार संघ उपशाखा जयपुर की उपाध्यक्ष जूली सुमन ने कहा कि पहले सरकार 9, 18, 27 वर्ष की सेवा पर पर पदोन्नति का वेतनमान मिलता था, लेकिन दूसरी सरकार बदलने के बाद आदेश वापस ले लिया गया.

पटवारी के स्केल में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, जो बढ़ोतरी होती है वह बहुत कम है. जूली सुमन ने कहा कि पटवारियों को कई तरह के काम करने पड़ रहे हैं और इन कामों के लिए पेट्रोल भी अपने जेब से लगाना पड़ रहा है. पटवारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक ग्रेड पे 3600 नहीं दी जाएगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

जयपुर. प्रदेश के पटवारी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी के तहत 15 फरवरी से अलग-अलग जिलों के पटवारी शहीद स्मारक पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं.

पटवारियों का सरकार के खिलाफ आक्रोश

साथ ही पटवारी राजस्व मंत्री, वित्त विभाग और मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देते हैं और कई दौर की वार्ता भी सरकार से हो चुकी है. इसके बावजूद अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ आक्रोश जताने के लिए पटवारी कई तरह की अनूठे आयोजन कर चुके हैं.

इसी को लेकर पटवारियों ने मगलवार को प्रदेश की 339 तहसीलों पर एक दिन का धरना प्रदर्शन कर उपवास रखने का निर्णय किया था. मंगलवार को प्रदेश के सभी तहसीलों पर पटवारियों ने धरना प्रदर्शन कर 1 दिन का उपवास रखा और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.

बता दें कि ग्रेड पे 3600 सहित पटवारी 9, 18, 27 के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 वर्ष की अवधि पर पदोन्नति का वेतनमान देने और इस सरकार से पहले हुए लिखित समझौतों को लागू करने की मांग कर रहे हैं. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर भी जयपुर जिले के पटवारियों ने धरना प्रदर्शन कर 1 दिन का उपवास रखा.

पढ़ें: जयपुर पुलिस के इस कदम से मोबाइल चुराने और उसका इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं

पटवारी महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हमें प्रदर्शन करते हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. सरकार पटवारियों से कई तरह के काम कराती है लेकिन उन्हें पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा. इतने अल्प वेतन में पटवारी अपनी घर खर्च नहीं चला पा रहा है. साथ ही सरकार हठधर्मिता पर उतर आई है.

महेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कई जगह पर कलेक्टर पटवारी का काम कर रहा है और गिरदावर उसकी तस्दीक करता है. उन्होंने मांग की कि पटवारी का काम करने वाले कलेक्टर की ग्रेड पे पटवारियों के समान करे ताकि. उन्हें पता चले कि किस तरह से पटवारी अल्प वेतन में काम कर रहे हैं. राजस्थान पटवार संघ उपशाखा जयपुर की उपाध्यक्ष जूली सुमन ने कहा कि पहले सरकार 9, 18, 27 वर्ष की सेवा पर पर पदोन्नति का वेतनमान मिलता था, लेकिन दूसरी सरकार बदलने के बाद आदेश वापस ले लिया गया.

पटवारी के स्केल में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, जो बढ़ोतरी होती है वह बहुत कम है. जूली सुमन ने कहा कि पटवारियों को कई तरह के काम करने पड़ रहे हैं और इन कामों के लिए पेट्रोल भी अपने जेब से लगाना पड़ रहा है. पटवारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक ग्रेड पे 3600 नहीं दी जाएगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.