ETV Bharat / city

पटवारी का धरना 8वें दिन भी जारी, बीकानेर संभाग के सैकड़ों पटवारियों ने दिया धरना

राजधानी जयपुर में पटवारियों का धरना 8वें दिन भी जारी रहा. पटवारियों का कहना है कि जब तक ग्रेड पे 3600 नहीं मिलेगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. वहीं, सोमवार को बीकानेर संभाग के सैकड़ों पटवारियों ने धरना दिया.

Patwaris protest in Jaipur,  Jaipur News
पटवारी का धरना 8वें दिन भी जारी
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 9:59 PM IST

जयपुर. ग्रेड पे 3600 सहित अन्य मांगों को लेकर पटवारियों का धरना 8वें दिन भी शहीद स्मारक पर जारी रहा. सोमवार को बीकानेर संभाग के चारों जिलों के सैंकड़ों पटवारियों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जब तक ग्रेड पे 3600 नहीं मिलेगी, तब तक पटवारियों का धरना समाप्त नहीं होगा.

पटवारी का धरना 8वें दिन भी जारी

पढ़ें- पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में गधा रेहड़ी पर क्रूजर जोड़कर किया विरोध प्रदर्शन

बीकानेर संभाग के चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के सैकड़ों पटवारी सोमवार को शहीद स्मारक पहुंचे. यहां सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए ग्रेड पे 3600 के अलावा 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष अवधि का वेतनमान देने की मांग की. पटवारियों ने पहले सरकार के साथ हुए लिखित समझौतों को लागू करने की मांग कर रहे थे. जयपुर के शहीद स्मारक पर अलग-अलग संभाग के पटवारी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पटवारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

श्रीगंगानगर पटवार संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने से पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है. जब तक ग्रेड पे 3600 नहीं मिलेगी, वे अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे. इससे पहले दो बार सरकार से वार्ता विफल हो चुकी है. दिनेश यादव ने सरकार से मांग की है कि आने वाले बजट में पटवारियों की सभी मांगें पूरी कर दी जाए. यदि सरकार पटवारी की मांग नहीं मानती है तो पटवारी 1 मार्च से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे.

पढ़ें- प्रदेश का पहला बायोनेस्ट बायोइनक्यूबेटर IIT जोधपुर में शुरू, बायो टेक्नोलॉजी को मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि 15 फरवरी से लगातार पटवारियों का धरना प्रदर्शन शहीद स्मारक पर चल रहा है. पटवारी के धरना प्रदर्शन से सरकार की कई योजनाएं प्रभावित हो रही है, जिसका नुकसान सरकार को उठाना पड़ रहा है. श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि सरकारी मानती है कि पटवारियों की वेतन वृद्धि की मांग जायज है और सामंत कमेटी की रिपोर्ट भी पटवारियों के ही पक्ष में आई है. इसके बावजूद भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही. यादव ने कहा कि 200 में से 110 विधायकों ने भी पटवारियों की ग्रेड पे 3600 के लिए समर्थन किया है और उसके लिए सहमति पत्र भी जारी किया है.

जयपुर. ग्रेड पे 3600 सहित अन्य मांगों को लेकर पटवारियों का धरना 8वें दिन भी शहीद स्मारक पर जारी रहा. सोमवार को बीकानेर संभाग के चारों जिलों के सैंकड़ों पटवारियों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जब तक ग्रेड पे 3600 नहीं मिलेगी, तब तक पटवारियों का धरना समाप्त नहीं होगा.

पटवारी का धरना 8वें दिन भी जारी

पढ़ें- पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में गधा रेहड़ी पर क्रूजर जोड़कर किया विरोध प्रदर्शन

बीकानेर संभाग के चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के सैकड़ों पटवारी सोमवार को शहीद स्मारक पहुंचे. यहां सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए ग्रेड पे 3600 के अलावा 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष अवधि का वेतनमान देने की मांग की. पटवारियों ने पहले सरकार के साथ हुए लिखित समझौतों को लागू करने की मांग कर रहे थे. जयपुर के शहीद स्मारक पर अलग-अलग संभाग के पटवारी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पटवारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

श्रीगंगानगर पटवार संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने से पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है. जब तक ग्रेड पे 3600 नहीं मिलेगी, वे अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे. इससे पहले दो बार सरकार से वार्ता विफल हो चुकी है. दिनेश यादव ने सरकार से मांग की है कि आने वाले बजट में पटवारियों की सभी मांगें पूरी कर दी जाए. यदि सरकार पटवारी की मांग नहीं मानती है तो पटवारी 1 मार्च से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे.

पढ़ें- प्रदेश का पहला बायोनेस्ट बायोइनक्यूबेटर IIT जोधपुर में शुरू, बायो टेक्नोलॉजी को मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि 15 फरवरी से लगातार पटवारियों का धरना प्रदर्शन शहीद स्मारक पर चल रहा है. पटवारी के धरना प्रदर्शन से सरकार की कई योजनाएं प्रभावित हो रही है, जिसका नुकसान सरकार को उठाना पड़ रहा है. श्रीगंगानगर जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि सरकारी मानती है कि पटवारियों की वेतन वृद्धि की मांग जायज है और सामंत कमेटी की रिपोर्ट भी पटवारियों के ही पक्ष में आई है. इसके बावजूद भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही. यादव ने कहा कि 200 में से 110 विधायकों ने भी पटवारियों की ग्रेड पे 3600 के लिए समर्थन किया है और उसके लिए सहमति पत्र भी जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.