जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस में कोरोना वायरस पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को रखने के बाद क्षेत्रीय मरीज अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं.
दरअसल, लोगों ने सरकार के फैसले पर एतराज जताते हुए कल अस्पताल में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ने भी विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया था, और कहा था कि सरकार ने जो फैसला किया है वह काफी गलत है. ऐसे में अन्य लोग भी वायरस की चपेट में आ सकते हैं. इसके बाद अस्पताल में मरीजों का पहुंचना बंद हो चुका है.
यह भी पढे़ं- इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह
सैंपल आए नेगेटिव
चिकित्सा विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है, कि इटालियन दंपति रमाडा होटल में ठहरे थे, और फोर्टिस अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे. ऐसे में दोनों जगह से चिकित्सा विभाग ने 215 लोगों के सैंपल एकत्रित किए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार सुबह आई और सभी सैंपल नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली.