जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी डेडीकेटेड कोविड-19 RUHS (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस) अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं. हालत ये है कि अब मरीजों को अस्पताल के बरामदे में बेड लगाकर भर्ती किया जा रहा है. वहीं अस्पताल के सभी वेंटिलेटर बेड और ICU लगभग फुल हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमण किस तरह से लगातार लोगों को चपेट में ले रहा है, उसका अंदाजा RUHS की तस्वीर से लगाया जा सकता है, जहां अस्पताल के सभी बेड लगभग फुल हो चुके हैं. जिसके बाद मरीजों को अस्पताल की पांचवी मंजिल से लेकर आठवीं मंजिल तक बरामदे में बेड लगाकर भर्ती किया जा रहा है. अस्पताल में लगभग 1200 बेड, 167 वेंटिलेटर और करीब 250 आईसीयू बेड मौजूद हैं लेकिन जिस तरह से बीते कुछ समय से राजधानी जयपुर में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसके बाद अस्पताल फुल हो गया है. ऐसे में मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को मजबूरन बरामदे में बेड लगाने पड़ रहे हैं और मरीज भर्ती करने पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें. भिवाड़ी की ऑक्सीजन इकाईयों की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी, 5 टैंकर राजस्थान को करने होंगे सप्लाई
जयपुर के आंकड़ों की बात की जाए तो बीते दिन जयपुर में 1963 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से ही दर्ज किए जा रहे हैं. जिसके बाद अस्पतालों में बेड की संख्या कम पड़ने लगी है. हालांकि, वैकल्पिक तौर पर जयपुरिया और ईएसआई अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है और अब मरीज इन अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे हैं.