ETV Bharat / city

राजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 3:21 PM IST

जयपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति कितनी गंभीर है, ये RUHS अस्पताल के बरामदे की तस्वीर से बयां हो रही है. RUHS अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं. ऐसे में अस्पताल के बरामदे में बेड लगाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.

RUHS hospital in Jaipur, राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
RUHS अस्पताल में बरामदे में मरीज भर्ती

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी डेडीकेटेड कोविड-19 RUHS (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस) अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं. हालत ये है कि अब मरीजों को अस्पताल के बरामदे में बेड लगाकर भर्ती किया जा रहा है. वहीं अस्पताल के सभी वेंटिलेटर बेड और ICU लगभग फुल हो चुके हैं.

RUHS अस्पताल में बरामदे में मरीज भर्ती

कोरोना संक्रमण किस तरह से लगातार लोगों को चपेट में ले रहा है, उसका अंदाजा RUHS की तस्वीर से लगाया जा सकता है, जहां अस्पताल के सभी बेड लगभग फुल हो चुके हैं. जिसके बाद मरीजों को अस्पताल की पांचवी मंजिल से लेकर आठवीं मंजिल तक बरामदे में बेड लगाकर भर्ती किया जा रहा है. अस्पताल में लगभग 1200 बेड, 167 वेंटिलेटर और करीब 250 आईसीयू बेड मौजूद हैं लेकिन जिस तरह से बीते कुछ समय से राजधानी जयपुर में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसके बाद अस्पताल फुल हो गया है. ऐसे में मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को मजबूरन बरामदे में बेड लगाने पड़ रहे हैं और मरीज भर्ती करने पड़ रहा है.

RUHS अस्पताल में बरामदे में मरीज भर्ती
आरयूएचएस में सभी बेड हुए फुल

यह भी पढ़ें. भिवाड़ी की ऑक्सीजन इकाईयों की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी, 5 टैंकर राजस्थान को करने होंगे सप्लाई

जयपुर के आंकड़ों की बात की जाए तो बीते दिन जयपुर में 1963 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से ही दर्ज किए जा रहे हैं. जिसके बाद अस्पतालों में बेड की संख्या कम पड़ने लगी है. हालांकि, वैकल्पिक तौर पर जयपुरिया और ईएसआई अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है और अब मरीज इन अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी डेडीकेटेड कोविड-19 RUHS (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस) अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं. हालत ये है कि अब मरीजों को अस्पताल के बरामदे में बेड लगाकर भर्ती किया जा रहा है. वहीं अस्पताल के सभी वेंटिलेटर बेड और ICU लगभग फुल हो चुके हैं.

RUHS अस्पताल में बरामदे में मरीज भर्ती

कोरोना संक्रमण किस तरह से लगातार लोगों को चपेट में ले रहा है, उसका अंदाजा RUHS की तस्वीर से लगाया जा सकता है, जहां अस्पताल के सभी बेड लगभग फुल हो चुके हैं. जिसके बाद मरीजों को अस्पताल की पांचवी मंजिल से लेकर आठवीं मंजिल तक बरामदे में बेड लगाकर भर्ती किया जा रहा है. अस्पताल में लगभग 1200 बेड, 167 वेंटिलेटर और करीब 250 आईसीयू बेड मौजूद हैं लेकिन जिस तरह से बीते कुछ समय से राजधानी जयपुर में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसके बाद अस्पताल फुल हो गया है. ऐसे में मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को मजबूरन बरामदे में बेड लगाने पड़ रहे हैं और मरीज भर्ती करने पड़ रहा है.

RUHS अस्पताल में बरामदे में मरीज भर्ती
आरयूएचएस में सभी बेड हुए फुल

यह भी पढ़ें. भिवाड़ी की ऑक्सीजन इकाईयों की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी, 5 टैंकर राजस्थान को करने होंगे सप्लाई

जयपुर के आंकड़ों की बात की जाए तो बीते दिन जयपुर में 1963 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से ही दर्ज किए जा रहे हैं. जिसके बाद अस्पतालों में बेड की संख्या कम पड़ने लगी है. हालांकि, वैकल्पिक तौर पर जयपुरिया और ईएसआई अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है और अब मरीज इन अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 19, 2021, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.